ETV Bharat / bharat

केरल स्थानीय निकाय चुनाव के मतदान समाप्त, 16 दिसंबर को रिजल्ट, 21 को शपथ

स्थानीय निकाय चुनाव
स्थानीय निकाय चुनाव
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 1:38 AM IST

19:23 December 14

केरल में मतदान खत्म, 16 दिसंबर को रिजल्ट

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त वी भास्करन ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में राज्य में ओवरऑल 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में मतदान 78.46 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

निर्वाचन आयुक्त भास्करन ने कहा कि राज्य में कहीं भी फिर से मतदान की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि मतों की गिनती 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए 244 केंद्र बनाए गए हैं.

आठ बूथों के वोट एक टेबल पर गिने जाएंगे. आयोग ने कहा कि ग्राम पंचायतों के परिणाम सुबह 11 बजे तक और पूरे स्थानीय निकाय के परिणाम दोपहर तक उपलब्ध हो जाने की संभावना है.

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 21 दिसंबर को होगा. अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के चुनाव की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. आयोग ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए विजय उत्सव को नियंत्रित किया जाएगा.

16:36 December 14

चार बजे तक 72.05 फीसदी मतदान 

कसागोडे, कन्नूर, कोझिकोड और मलप्पुरम 4 जिले हैं, जहां तीसरे चरण का स्थानीय मतदान हो रहा है. आज सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि शाम चार बजे तक मतदान का प्रतिशत 72.05 फीसदी है. 

13:52 December 14

दोपहर एक बजे तक 50.13% मतदान

राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 50.13% मतदान दर्ज किया गया.

11:30 December 14

मलप्पुरम में मतदान जारी

मलप्पुरम में मतदान केंद्र पर जमा मतदाता

10:16 December 14

केरल कांग्रेस अध्यक्ष एम रामचंद्रन
केरल कांग्रेस अध्यक्ष एम रामचंद्रन

चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस आशान्वित

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. कांग्रेस चुनाव नतीजों को लेकर आशान्वित है.

कोझिकोड के चोम्बाला में एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने कहा कि हम इन स्थानीय चुनावों के परिणाम को लेकर बेहद आशान्वित हैं. लोग निश्चित रूप से सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे.

08:53 December 14

स्थानीय निकाय चुनाव लाइव

तिरुवनंतपुरम: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कन्नूर जिले के पिनराई में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.

तीसरे चरण में राज्य के उत्तरी जिलों मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले आते हैं.

तीसरे और अंतिम चरण में 354 स्थानीय निकायों के 6,867 वार्डों में 22,151 उम्मीदवार मैदान में हैं और 89,74,993 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए 10,842 मतदान केंद्र बनाए गए है. कुल 52,285 मतदान अधिकारी ड्यूटी में हैं.

कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद चारों जिलों में लोग मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर आए, लिहाजा मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं.

बता दें कि केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 10 दिसंबर को मतदान हुआ था. दूसरे चरण में कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और वायनाड जिलों में 451 स्थानीय निकायों के 8116 वार्ड के लिए 63,187 उम्मीदवार मैदान में थे.

वहीं, पहले चरण के लिए आठ दिसंबर को मतदान हुआ था और 67 फीसदी से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया था. इस चरण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की के 395 स्थानीय निकाय शामिल थे.

वोटों की गिनती बुधवार को होनी है.

19:23 December 14

केरल में मतदान खत्म, 16 दिसंबर को रिजल्ट

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त वी भास्करन ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में राज्य में ओवरऑल 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में मतदान 78.46 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

निर्वाचन आयुक्त भास्करन ने कहा कि राज्य में कहीं भी फिर से मतदान की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि मतों की गिनती 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए 244 केंद्र बनाए गए हैं.

आठ बूथों के वोट एक टेबल पर गिने जाएंगे. आयोग ने कहा कि ग्राम पंचायतों के परिणाम सुबह 11 बजे तक और पूरे स्थानीय निकाय के परिणाम दोपहर तक उपलब्ध हो जाने की संभावना है.

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 21 दिसंबर को होगा. अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के चुनाव की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. आयोग ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए विजय उत्सव को नियंत्रित किया जाएगा.

16:36 December 14

चार बजे तक 72.05 फीसदी मतदान 

कसागोडे, कन्नूर, कोझिकोड और मलप्पुरम 4 जिले हैं, जहां तीसरे चरण का स्थानीय मतदान हो रहा है. आज सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि शाम चार बजे तक मतदान का प्रतिशत 72.05 फीसदी है. 

13:52 December 14

दोपहर एक बजे तक 50.13% मतदान

राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 50.13% मतदान दर्ज किया गया.

11:30 December 14

मलप्पुरम में मतदान जारी

मलप्पुरम में मतदान केंद्र पर जमा मतदाता

10:16 December 14

केरल कांग्रेस अध्यक्ष एम रामचंद्रन
केरल कांग्रेस अध्यक्ष एम रामचंद्रन

चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस आशान्वित

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. कांग्रेस चुनाव नतीजों को लेकर आशान्वित है.

कोझिकोड के चोम्बाला में एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने कहा कि हम इन स्थानीय चुनावों के परिणाम को लेकर बेहद आशान्वित हैं. लोग निश्चित रूप से सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे.

08:53 December 14

स्थानीय निकाय चुनाव लाइव

तिरुवनंतपुरम: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कन्नूर जिले के पिनराई में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.

तीसरे चरण में राज्य के उत्तरी जिलों मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले आते हैं.

तीसरे और अंतिम चरण में 354 स्थानीय निकायों के 6,867 वार्डों में 22,151 उम्मीदवार मैदान में हैं और 89,74,993 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए 10,842 मतदान केंद्र बनाए गए है. कुल 52,285 मतदान अधिकारी ड्यूटी में हैं.

कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद चारों जिलों में लोग मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर आए, लिहाजा मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं.

बता दें कि केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 10 दिसंबर को मतदान हुआ था. दूसरे चरण में कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और वायनाड जिलों में 451 स्थानीय निकायों के 8116 वार्ड के लिए 63,187 उम्मीदवार मैदान में थे.

वहीं, पहले चरण के लिए आठ दिसंबर को मतदान हुआ था और 67 फीसदी से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया था. इस चरण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की के 395 स्थानीय निकाय शामिल थे.

वोटों की गिनती बुधवार को होनी है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 1:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.