केरल में मतदान खत्म, 16 दिसंबर को रिजल्ट
तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त वी भास्करन ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में राज्य में ओवरऑल 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में मतदान 78.46 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
निर्वाचन आयुक्त भास्करन ने कहा कि राज्य में कहीं भी फिर से मतदान की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि मतों की गिनती 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए 244 केंद्र बनाए गए हैं.
आठ बूथों के वोट एक टेबल पर गिने जाएंगे. आयोग ने कहा कि ग्राम पंचायतों के परिणाम सुबह 11 बजे तक और पूरे स्थानीय निकाय के परिणाम दोपहर तक उपलब्ध हो जाने की संभावना है.
निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 21 दिसंबर को होगा. अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के चुनाव की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. आयोग ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए विजय उत्सव को नियंत्रित किया जाएगा.