नई दिल्ली : संसद का शीतकालन सत्र आज से शुरू गया. सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया से मुखातिब पीएम मोदी ने कहा कि यह 2019 का आखिरी सत्र है और बहुत महत्वपूर्ण सत्र है. यह राज्यसभा का 250वां सत्र है.
पीएम मोदी ने कहा कि सत्र के दौरान ही 26 नवम्बर को संविधान दिवस है. संविधान देश की एकता,अखंडता और सौंदर्य को अपने में समेटे हुए है
उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहती है, वाद हो, विवाद हो. इसके साथ ही उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे सदन की चर्चा को समृद्ध बनाने में योगदान दें.
साथ ही उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद सभी दलों के सहयोग के कारण, सभी सांसदों के सहयोग के कारण, हर किसी की सक्रिय सकारात्मक भूमिका के कारण पिछला सत्र अद्भुतपूर्व सिद्धियों से बना हुआ था.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों सभी दलों के नेताओं से मिलने का मौका मिला. पिछला सत्र अभूतपूर्व सिद्धियों से भरा रहा, यह सिद्धी पूरे सदन की होती है.सभी सांसद इसके हकदार होते हैं. यह सत्र देश के विकास को गति देगा.
उन्होंने कहा, 'मैं सकारात्मक सक्रिय भूमिका के लिए सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि ये सत्र भी देश की विकास यात्रा को, देश को गति देने में और दुनिया जिस तेजी से आगे बढ़ रही है, उसके साथ कदम मिलाने का सामर्थ्य हम हमारी संसद में भी प्रकट करें.'