ETV Bharat / bharat

2010 से 16 फीसदी एचआईवी मामलों में  गिरावटः यूएनएड्स - एचआईवी एड्स

यूएनएड्स के द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि 9 वर्षों में एचआईवी ए़ड्स में 16 फीसदी की गिरावट हुई है. जाने किस देश में सबसे हैं ज्यादा नए संक्रमण के लोग.

2010 से 16 फीसदी एचआईवी मामलों में  गिरावट
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 9:18 AM IST

जिनेवाः यूएनएड्स ने मंगलवार को जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक रुप से 2010 से एड्स के मामलों में 16 फीसदी की गिरावट आई है. यह दक्षिणी व पूर्वी अफ्रीका में स्थिर प्रगति की वजह से हुआ है.

16 फीसदी गिरावट के बाद भी 2018 में एचआईवी से 17 लाख नए लोग संक्रमित हुए हैं. यूएनएड्स के वैश्विक एड्स रिपोर्ट से पता चलता है कि दक्षिण अफ्रीका में काफी प्रगति हुई है.

दक्षिण अफ्रीका ने 2010 से एड्स से जुड़ी मौत पर 40 फीसदी और 40 फीसदी ही एचआईवी के नए संक्रमण को कम करने में सफलता हासिल की है. यह दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छे संकेत हैं.

पढे़ेंःPAK में HIV के 600 से ज्यादा मामले, सरकार ने WHO से मांगी मदद

रिपोर्ट से पता चलता है कि साल 2010 से एड्स से जुड़ी मौतों में 33 फीसदी की गिरावट आई है. इसका कारण उपचार में विस्तार बताया है. एचआईवी एवं क्षय की डिलवरी सेवाओं में सुधार हुआ है.

हालांकि, पूर्वी व दक्षिणी अफ्रीका को इसमें सुधार करने में लम्बा समय तय करना है. यह क्षेत्र सबसे ज्यादा एचआईवी प्रभावित है. इसके अलावा पूर्व यूरोप व मध्य एशिया (29 फीसदी) ,मध्य पूर्व व उत्तर अफ्रीका (10 फीसदी) व लैटिन अमेरिका(7 फीसदी) में एड्स के नए संक्रमणों से चिन्ताजनक स्थिति पैदा हो रही है. इन देशों के लिए यह गंभीर विषय है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख आबादी व उनके उनके यौन साझेदार अब वैश्विक तौर पर आधे से अधिक(54फीसदी) नए संक्रमणों के लिए जिम्मेदार हैं.

जिनेवाः यूएनएड्स ने मंगलवार को जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक रुप से 2010 से एड्स के मामलों में 16 फीसदी की गिरावट आई है. यह दक्षिणी व पूर्वी अफ्रीका में स्थिर प्रगति की वजह से हुआ है.

16 फीसदी गिरावट के बाद भी 2018 में एचआईवी से 17 लाख नए लोग संक्रमित हुए हैं. यूएनएड्स के वैश्विक एड्स रिपोर्ट से पता चलता है कि दक्षिण अफ्रीका में काफी प्रगति हुई है.

दक्षिण अफ्रीका ने 2010 से एड्स से जुड़ी मौत पर 40 फीसदी और 40 फीसदी ही एचआईवी के नए संक्रमण को कम करने में सफलता हासिल की है. यह दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छे संकेत हैं.

पढे़ेंःPAK में HIV के 600 से ज्यादा मामले, सरकार ने WHO से मांगी मदद

रिपोर्ट से पता चलता है कि साल 2010 से एड्स से जुड़ी मौतों में 33 फीसदी की गिरावट आई है. इसका कारण उपचार में विस्तार बताया है. एचआईवी एवं क्षय की डिलवरी सेवाओं में सुधार हुआ है.

हालांकि, पूर्वी व दक्षिणी अफ्रीका को इसमें सुधार करने में लम्बा समय तय करना है. यह क्षेत्र सबसे ज्यादा एचआईवी प्रभावित है. इसके अलावा पूर्व यूरोप व मध्य एशिया (29 फीसदी) ,मध्य पूर्व व उत्तर अफ्रीका (10 फीसदी) व लैटिन अमेरिका(7 फीसदी) में एड्स के नए संक्रमणों से चिन्ताजनक स्थिति पैदा हो रही है. इन देशों के लिए यह गंभीर विषय है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख आबादी व उनके उनके यौन साझेदार अब वैश्विक तौर पर आधे से अधिक(54फीसदी) नए संक्रमणों के लिए जिम्मेदार हैं.

Intro:Body:

2010 से एचआईवी मामलों में 16 फीसदी की गिरावट : यूएनएड्स



 (23:02) 





जिनेवा, 16 जुलाई (आईएएनएस)| यूएनएड्स ने मंगलवार को जारी अपने हालिया रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक रूप से 2010 से 16 फीसदी की गिरावट आई है। यह दक्षिणी व पूवी अफ्रीका में स्थिर प्रगति की वजह से हुआ है। इसके अलावा 2018 में एचआईवी से 17 लाख नए लोग संक्रमित हुए हैं। यूएनएड्स के वैश्विक एड्स अपडेट से पता चलता है कि दक्षिण अफ्रीका में काफी प्रगति हुई है और उसने 2010 से एड्स से जुड़ी मौत पर 40 फीसदी व एचआईवी के नए संक्रमणों को कम करने में 40 फीसदी की सफलता हासिल की है।



रिपोर्ट यह भी खुलासा करती है कि एड्स से जुड़ी मौतों में कमी जारी है, क्योंकि उपचार में विस्तार हो रहा है और एचआईवी/क्षय की सेवाओं की डिलिवरी में सुधार हो रहा है।



साल 2010 से एड्स से जुड़ी मौतों में 33 फीसदी की गिरावट आई है।



हालांकि, पूर्वी व दक्षिणी अफ्रीका में अभी लंबा रास्ता तय करना है। यह क्षेत्र सबसे ज्यादा एचआईवी प्रभावित हैं। इसके अलावा पूर्वी यूरोप व मध्य एशिया (29 फीसदी), मध्य पूर्व व उत्तर अफ्रीका (10 फीसदी) व लैटिन अमेरिका (7 फीसदी) में एड्स के नए संक्रमणों से चिंताजनक स्थिति पैदा हो रही है।



रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रमुख आबादी व उनके यौन साझेदार अब वैश्विक तौर पर आधे से ज्यादा (54 फीसदी) नए एचआईवी संक्रमणों के लिए जिम्मेदार हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.