भुवनेश्वर : कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी और जून में संक्रमण के चरम पर पहुंचने की आशंकाओं के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने राज्य के 11 जिलों में इस महीने सप्ताहांत में बंद की घोषणा की.
राज्य सरकार ने लॉकडाउन में रियायत के बाद बड़ी संख्या में लोगों के बाहर निकलने को भांपते हुए यह कदम उठाया है.
मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार ने महीने के अंत तक समूचे प्रदेश में सार्वजनिक जमावड़े पर रोक लगा दी है.
उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर सहित शैक्षणिक संस्थान जुलाई के अंत तक बंद रहेंगे, जबकि 30 जून तक भक्तों के लिए सभी पूजा स्थल बंद रहेंगे. इसी तरह शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी जून के अंत तक बंद रहेंगे.'
उन्होंने कहा कि केवल 30 प्रतिशत ग्राहकों के साथ होटलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है.
उन्होंने कहा कि सप्ताहांत के दो दिनों का बंद बोलांगीर, नयागढ़ और नौ तटीय जिलों खुर्दा, कटक, पुरी, केंद्रपाड़ा और बालासोर में लागू होगा. इन जिलों में संक्रमण के मामलों की अधिकता देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. आवश्यक सेवाओं के अलावा इन जिलों में सप्ताहांत में सबकुछ बंद रहेगा.