ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: बेसहारा बच्चियों की मदद को आगे आई पुलिस, कराया अस्पताल का बिल माफ - बेंगलुरु पुलिस बच्चों की मदद अस्पताल बिल माफ कराया

बेंगलुरु में पुलिस ने मानवीयता दिखाते हुए दो बच्चियों की मदद करते हुए अस्पताल की फीस माफ करा दी. बच्चियों के माता-पिता की हाल ही में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

Bengaluru Police shows humanity
बेंगलुरु पुलिस ने दिखाई मानवीयता
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:54 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस ने दो बच्चियों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए अस्पताल की फीस माफ करा दी. इन बच्चों के माता-पिता की हाल में मृत्यु हुई थी. इससे पहले उन्हें इलाज के लिए यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज का खर्च 5 लाख 72 हजार रुपये आया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग बेसहारा बच्चियों की मदद करने के लिए आगे आया.

हाल ही में योगेंद्र (41) की बाइक एक ट्रक से टकरा गई थी. इस हादसे में उनकी पत्नी विजयकला (37) की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं योगेंद्र को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके तीन दिन बाद उसकी भी मौत हो गई. इस घटना के बाद उनके लाचार बच्चों की मदद के लिए बेंगलुरु के पश्चिम मंडल यातायात आयुक्त कुलदीप कुमार जैन सहित इंस्पेक्टर रूपा हुडागली एवं इंस्पेक्टर लोहित ने अस्पताल प्रशासन से बात कर इलाज का बिल माफ कराया. इस घटना के बाद लोग, पुलिस के इस काम की जमकर सराहना कर रहे हैं.

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस ने दो बच्चियों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए अस्पताल की फीस माफ करा दी. इन बच्चों के माता-पिता की हाल में मृत्यु हुई थी. इससे पहले उन्हें इलाज के लिए यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज का खर्च 5 लाख 72 हजार रुपये आया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग बेसहारा बच्चियों की मदद करने के लिए आगे आया.

हाल ही में योगेंद्र (41) की बाइक एक ट्रक से टकरा गई थी. इस हादसे में उनकी पत्नी विजयकला (37) की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं योगेंद्र को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके तीन दिन बाद उसकी भी मौत हो गई. इस घटना के बाद उनके लाचार बच्चों की मदद के लिए बेंगलुरु के पश्चिम मंडल यातायात आयुक्त कुलदीप कुमार जैन सहित इंस्पेक्टर रूपा हुडागली एवं इंस्पेक्टर लोहित ने अस्पताल प्रशासन से बात कर इलाज का बिल माफ कराया. इस घटना के बाद लोग, पुलिस के इस काम की जमकर सराहना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना में बाढ़ में फंसे दो माह के बच्चे को ऐसे निकाला, हेलीकॉप्टर से बचाई दो किसानों की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.