ETV Bharat / bharat

BAT killed in Keran JK : कुपवाड़ा में सेना की कार्रवाई, घुसपैठिया ढेर - केरन सेक्टर में घुसपैठिया ढेर

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को कुपवाड़ा जिले में थल सेना ने मार गिराया है. केंद्रशासित प्रदेश के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

BAT killed in Keran JK
केरन सेक्टर में घुसपैठिया ढेर
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 10:48 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास कर रहे पाक के नागरिक को मार गिराया है. अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों की त्वरित कार्रवाई के बाद घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और सुरक्षाबलों ने आतंकवादी को मार गिराया. उन्होंने बताया, 'पाकिस्तानी थल सेना से हॉटलाइन पर संपर्क कर उसे मारे गये व्यक्ति का शव वापस ले जाने को कहा गया है.'

रविवार को अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किए गए. उन्होंने कहा, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दोनों (देशों की) सेनाओं के बीच लागू संघर्ष विराम सहमति का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए एक जनवरी को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ या बीएटी (पाकिस्तानी थल सेना की बॉर्डर एक्शन टीम) की ओर से हरकत करने की कोशिश की गई.'

bat
मारे गए नागरिक के पास से बरामद सामग्री

उन्होंने बताया कि मार गिराये गये घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में की गई है. वह हथियारों, गोलाबारूद और अन्य युद्धक सामग्री से लैस था.

यह भी पढ़ें- कश्मीर के IG बोले- मुख्य धारा के कुछ नेता लोगों को 'भड़काने' का प्रयास कर रहे

अधिकारी ने बताया, 'घटनास्थल घुसपैठ रोधी अवरोध प्रणाली के पाकिस्तान की ओर स्थित है, जिसे भारतीय थल सेना ने घुसपैठियों या पाकिस्तानी थल सेना की नापाक हरकतों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए निगरानी के दायरे में रखा है. '

infiltrator
मारे गए घुसपैठिए का पहचान पत्र

28वीं डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अभिजीत पंढारकर (Major General Abhijit Pendharkar) ने कहा कि कल दोपहर 3 बजे 'संघर्ष विराम समझौते का पूर्ण उल्लंघन' देखा गया. उन्होंने बताया कि उसे चुनौती दी गई और बाद में मार दिया गया. यह बैट की कार्रवाई थी. त्वरित कार्रवाई में घुसपैठिए को मार गिराया गया.

28वीं डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अभिजीत पंढारकर का बयान

उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई है. मेजर जनरल अभिजीत ने कहा, 'उसके पास से एक एके-47 राइफल और सात मैगजीन बरामद हुई हैं.'

जीओसी मेजर जनरल अभिजीत पंढारकर ने कहा कि मारे गए आतंकवादी के पास से टीकाकरण प्रमाण पत्र और एक पहचान पत्र बरामद किया गया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'सेना की वर्दी में मारे गए लोगों को दिखाने वाला एक दस्तावेज भी शहीदों की जेब से मिला है.'

(इनपुट- पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास कर रहे पाक के नागरिक को मार गिराया है. अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों की त्वरित कार्रवाई के बाद घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और सुरक्षाबलों ने आतंकवादी को मार गिराया. उन्होंने बताया, 'पाकिस्तानी थल सेना से हॉटलाइन पर संपर्क कर उसे मारे गये व्यक्ति का शव वापस ले जाने को कहा गया है.'

रविवार को अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किए गए. उन्होंने कहा, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दोनों (देशों की) सेनाओं के बीच लागू संघर्ष विराम सहमति का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए एक जनवरी को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ या बीएटी (पाकिस्तानी थल सेना की बॉर्डर एक्शन टीम) की ओर से हरकत करने की कोशिश की गई.'

bat
मारे गए नागरिक के पास से बरामद सामग्री

उन्होंने बताया कि मार गिराये गये घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में की गई है. वह हथियारों, गोलाबारूद और अन्य युद्धक सामग्री से लैस था.

यह भी पढ़ें- कश्मीर के IG बोले- मुख्य धारा के कुछ नेता लोगों को 'भड़काने' का प्रयास कर रहे

अधिकारी ने बताया, 'घटनास्थल घुसपैठ रोधी अवरोध प्रणाली के पाकिस्तान की ओर स्थित है, जिसे भारतीय थल सेना ने घुसपैठियों या पाकिस्तानी थल सेना की नापाक हरकतों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए निगरानी के दायरे में रखा है. '

infiltrator
मारे गए घुसपैठिए का पहचान पत्र

28वीं डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अभिजीत पंढारकर (Major General Abhijit Pendharkar) ने कहा कि कल दोपहर 3 बजे 'संघर्ष विराम समझौते का पूर्ण उल्लंघन' देखा गया. उन्होंने बताया कि उसे चुनौती दी गई और बाद में मार दिया गया. यह बैट की कार्रवाई थी. त्वरित कार्रवाई में घुसपैठिए को मार गिराया गया.

28वीं डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अभिजीत पंढारकर का बयान

उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई है. मेजर जनरल अभिजीत ने कहा, 'उसके पास से एक एके-47 राइफल और सात मैगजीन बरामद हुई हैं.'

जीओसी मेजर जनरल अभिजीत पंढारकर ने कहा कि मारे गए आतंकवादी के पास से टीकाकरण प्रमाण पत्र और एक पहचान पत्र बरामद किया गया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'सेना की वर्दी में मारे गए लोगों को दिखाने वाला एक दस्तावेज भी शहीदों की जेब से मिला है.'

(इनपुट- पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 2, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.