ETV Bharat / bharat

Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिगड़े बोल, BJP नेता को याद दिलाई 'औकात'

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री किस नेता से हैं नाराज, इशारो-इशारों में किस नेता को धीरेंद्र शास्त्री ने दिखाई औकात. एमपी के किस नेता को लेकर है बागेश्वर धाम सरकार की नाराजगी, धीरेंद्र शास्त्री की कथा में किस राजनेता के लिए हुए प्रवचन. गुस्से में भी बागेश्वर धाम ने क्यों नहीं लिया नेता का नाम, आखिर ये पूरा माजरा क्या है. आइए जानते हैं-

bageshwar dham pandit dhirendra shastri
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिगड़े बोल
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 10:02 AM IST

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिगड़े बोल

भोपाल। बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी गुजरात के राजकोट में कथा के दौरान भाजपा के एक विधायक को लेकर एक किस्सा सुनाया. इस किस्से को सुनाते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बोल बिगड़ गए और उन्होंने भरे मंच से नेता जी को उनकी औकात याद दिलाई. हालांकि खास बात ये है कि बागेश्वर धाम सरकार ने इस बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन ये किस्सा सुनकर आपको भी समझ आएगा कि ये नेता कौन हैं.

बागेश्वर धाम ने नेता को याद दिलाई औकात: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "एक मंत्री जी आए कथा में आए. हम नाम नहीं बताएंगे, उनकी बेइज्जती हो जाएगी. अब मंत्री जी आए उन्हें धक्का लगा, अब धक्का लगता ही है. हम अंदर बैठ कर चाय पी रहे थे, वे आए तो नाराज होकर कहने लगे बताओ तो गुरुजी आपके सेवादारो ने हमको धक्का दे दिया. हमको जानते नहीं हम कौन हैं. हमें जानते नहीं हम 7 बार के विधायक हैं. आज तक हारे नहीं. ये वो दुनियादारी.. हमने बैठे-बैठे कहा, बहुत बड़ी गलत हो गई आपको धक्का दे दिया. बहुत ही गलत हो गया आपको धक्का नहीं लगना चाहिए. पब्लिक को चाहे धक्का दे दें. जनता को धक्का लगना चाहिए, नेता को नहीं. उन्हें लगा कि ये हमारी महिमा गा रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि "इसके बाद जब वे जब शांत हो गए तो हमने चाय का कप नीचे रखा और कहा सुनिए नेता जी इस पूरे ब्रह्माण्ड में अनेक ब्रह्माण्ड हैं. अनेक ब्रम्हाड में ये भी ब्रम्हांड है. इस ब्रम्हांड में एक पृथ्वी है, इस पृथ्वी पर 195 से ज्यादा देश हैं. 195 देशों में 8 अरब 20 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या रहती है, 8 अरब 20 करोड़ की जनसंख्या में एक देश है भारत. भारत में 140 करोड़ लोग रहते हैं और उसमें एक प्रदेश है मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश में भी 22 करोड़ लोग रहते हैं, उनमें हजारों गांव, हजारों-लाखों लोग रहते हैं, उनमें से एक हो तुम और इतनी तुम्हारी औकात है."

इससे जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें:

धक्का लगने पर कथा में हुआ था हंगामा: दरअसल में एमपी के परसवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम बिसेन कथा में पहुंचे थे, जब बिसेन मंच पर जा रहे थे तो उन्हे गार्ड ने रोक दिया. जिसके बाद अपने पिता के साथ हुई बदतमीजी लेकर गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसमी बिसेन काफी नाराज हुई और दोनों कथा छोड़कर चले गए थे. माना जा रहा है कि गुजरात में धीरेंद्र शास्त्री ने जो प्रसंग सुनाया वो वाकया पूर्व मंत्री बिसेन का ही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिगड़े बोल

भोपाल। बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी गुजरात के राजकोट में कथा के दौरान भाजपा के एक विधायक को लेकर एक किस्सा सुनाया. इस किस्से को सुनाते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बोल बिगड़ गए और उन्होंने भरे मंच से नेता जी को उनकी औकात याद दिलाई. हालांकि खास बात ये है कि बागेश्वर धाम सरकार ने इस बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन ये किस्सा सुनकर आपको भी समझ आएगा कि ये नेता कौन हैं.

बागेश्वर धाम ने नेता को याद दिलाई औकात: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "एक मंत्री जी आए कथा में आए. हम नाम नहीं बताएंगे, उनकी बेइज्जती हो जाएगी. अब मंत्री जी आए उन्हें धक्का लगा, अब धक्का लगता ही है. हम अंदर बैठ कर चाय पी रहे थे, वे आए तो नाराज होकर कहने लगे बताओ तो गुरुजी आपके सेवादारो ने हमको धक्का दे दिया. हमको जानते नहीं हम कौन हैं. हमें जानते नहीं हम 7 बार के विधायक हैं. आज तक हारे नहीं. ये वो दुनियादारी.. हमने बैठे-बैठे कहा, बहुत बड़ी गलत हो गई आपको धक्का दे दिया. बहुत ही गलत हो गया आपको धक्का नहीं लगना चाहिए. पब्लिक को चाहे धक्का दे दें. जनता को धक्का लगना चाहिए, नेता को नहीं. उन्हें लगा कि ये हमारी महिमा गा रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि "इसके बाद जब वे जब शांत हो गए तो हमने चाय का कप नीचे रखा और कहा सुनिए नेता जी इस पूरे ब्रह्माण्ड में अनेक ब्रह्माण्ड हैं. अनेक ब्रम्हाड में ये भी ब्रम्हांड है. इस ब्रम्हांड में एक पृथ्वी है, इस पृथ्वी पर 195 से ज्यादा देश हैं. 195 देशों में 8 अरब 20 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या रहती है, 8 अरब 20 करोड़ की जनसंख्या में एक देश है भारत. भारत में 140 करोड़ लोग रहते हैं और उसमें एक प्रदेश है मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश में भी 22 करोड़ लोग रहते हैं, उनमें हजारों गांव, हजारों-लाखों लोग रहते हैं, उनमें से एक हो तुम और इतनी तुम्हारी औकात है."

इससे जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें:

धक्का लगने पर कथा में हुआ था हंगामा: दरअसल में एमपी के परसवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम बिसेन कथा में पहुंचे थे, जब बिसेन मंच पर जा रहे थे तो उन्हे गार्ड ने रोक दिया. जिसके बाद अपने पिता के साथ हुई बदतमीजी लेकर गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसमी बिसेन काफी नाराज हुई और दोनों कथा छोड़कर चले गए थे. माना जा रहा है कि गुजरात में धीरेंद्र शास्त्री ने जो प्रसंग सुनाया वो वाकया पूर्व मंत्री बिसेन का ही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Last Updated : Jun 6, 2023, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.