देहरादून: शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आगाज हो गया है. इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश- विदेश के तमाम बड़े निवेशकों ने शिरकत की है. इसी बीच पतंजलि आयुर्वेद योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव भी कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पतंजलि आयुर्वेद योगपीठ ने 10 हजार करोड़ का निवेश करने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबा ने की तारीफ: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दुनिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो पूरे देश और दुनिया को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी खड़ी करना चाहते हैं. ऐसे में हम सबको भी उनका साथ देना चाहिए. साथ ही कहा कि अगर दुनिया की सबसे अच्छी डेस्टिनेशन की बात की जाए तो उत्तराखंड सबसे अच्छी डेस्टिनेशन है. इसलिए सभी को देवभूमि आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने उत्तराखंड से दिया 'वेड इन इंडिया' का नारा, बोले- एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि में करिए
उत्तराखंड के निर्माण में भूमिका निभाएं लोग: बाबा रामदेव ने कहा कि जो विकास कार्य पिछले 60-70 सालों में नहीं हुए थे, वो अब 10 साल में पीएम मोदी के नेतृव में हो रहे हैं. उत्तराखंड में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने उत्तराखंड के मजदूरों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के मजदूर बहुत लगनशीन हैं. ये देवभूमि इनवेस्टमेंट की भूमि नहीं, बल्कि पुण्य की भूमि है. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि सभी लोग आगे आएं और नये भारत और नये उत्तराखंड के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल के हीरो गब्बर सिंह के कंधों पर हाथ रख पीएम ने दिया आशीर्वाद, नेगी बोले- सपने जैसा था, जीवन बदल गया है