ETV Bharat / bharat

सबरीमाला में अयप्पा स्वामी को प्रसाद चढ़ाना हुआ आसान, श्रद्धालुओं के लिए 'ई-कनिका' शुरू - ई प्रसाद सुविधा

सबरीमाला के अयप्पा स्वामी को अब कहीं से भी प्रसाद चढ़ाया जा सकेगा. इसके लिए ई-कनिका (ई-प्रसाद) सुविधा स्थापित कर दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Sabarimala Temple
सबरीमाला मंदिर
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:22 PM IST

सबरीमाला: अयप्पा स्वामी को अब भक्त दुनिया के किसी भी कोने से प्रसाद चढ़ा सकेंगे. इसके लिए त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने सबरीमाला भक्तों के लिए ई-कनिका (ई-प्रसाद) सुविधा स्थापित कर दी है. श्रद्धालु वेबसाइट www.sabarimalaonline.org के जरिए प्रसाद चढ़ा सकते हैं. इस बारे में देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष अधिवक्ता के.अनंत गोपन ने ई-कनिका (ई-प्रस्ताव) प्रणाली का उद्धघाटन किया.

ई-कनिका (ई-प्रस्ताव) प्रणाली के लागू होने से देवस्वोम बोर्ड को उम्मीद है कि प्रसाद के रूप में राजस्व में भारी इजाफा होगा क्योंकि अयप्पा भक्त दुनिया से कहीं भी प्रसाद चढ़ा सकते हैं. इसी बीच, सबरीमाला मंदि इस महीने पूजा के लिए 15 जून को शाम 5 बजे खोला जाएगा. इसके अलावा 16 से 20 जून तक सन्निधानम में विशेष पूजा होगी. बता दें कि सबरीमाला दर्शन के लिए वर्चुअल कतार प्रणाली लागू करने के बाद अब देवस्वोम बोर्ड ने ई-प्रसाद प्रणाली भी लागू कर दी है.

इससे पहले राज्य पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से वर्चुअल क्यू बुकिंग की जाती थी. लेकिन बाद में हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद वर्चुअल कतार बुकिंग सीधे देवासम बोर्ड द्वारा की जाने लगी. वर्चुअल क्यू बुकिंग सिस्टम भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सौंपा गया है. बताया जाता है कि अगले माह तक इसकी पूरी व्यवस्था कर ली जाएगी. इस अवसर पर देवस्वोम बोर्ड के सदस्य एसएस जीवन, जी सुंदरसन, देवस्वोम कमिश्वर बीएस प्रकाश, देवस्वोम के मुख्य अभियंता आर अजीत कुमार, लेखा अधिकारी सुनीला, वर्चुअल क्यू ऑफिसर ओजी बीजू, सहायक सचिव रश्मी और आईटी प्रोजेक्ट इंजीनियर शरणजी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें

सबरीमाला: अयप्पा स्वामी को अब भक्त दुनिया के किसी भी कोने से प्रसाद चढ़ा सकेंगे. इसके लिए त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने सबरीमाला भक्तों के लिए ई-कनिका (ई-प्रसाद) सुविधा स्थापित कर दी है. श्रद्धालु वेबसाइट www.sabarimalaonline.org के जरिए प्रसाद चढ़ा सकते हैं. इस बारे में देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष अधिवक्ता के.अनंत गोपन ने ई-कनिका (ई-प्रस्ताव) प्रणाली का उद्धघाटन किया.

ई-कनिका (ई-प्रस्ताव) प्रणाली के लागू होने से देवस्वोम बोर्ड को उम्मीद है कि प्रसाद के रूप में राजस्व में भारी इजाफा होगा क्योंकि अयप्पा भक्त दुनिया से कहीं भी प्रसाद चढ़ा सकते हैं. इसी बीच, सबरीमाला मंदि इस महीने पूजा के लिए 15 जून को शाम 5 बजे खोला जाएगा. इसके अलावा 16 से 20 जून तक सन्निधानम में विशेष पूजा होगी. बता दें कि सबरीमाला दर्शन के लिए वर्चुअल कतार प्रणाली लागू करने के बाद अब देवस्वोम बोर्ड ने ई-प्रसाद प्रणाली भी लागू कर दी है.

इससे पहले राज्य पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से वर्चुअल क्यू बुकिंग की जाती थी. लेकिन बाद में हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद वर्चुअल कतार बुकिंग सीधे देवासम बोर्ड द्वारा की जाने लगी. वर्चुअल क्यू बुकिंग सिस्टम भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सौंपा गया है. बताया जाता है कि अगले माह तक इसकी पूरी व्यवस्था कर ली जाएगी. इस अवसर पर देवस्वोम बोर्ड के सदस्य एसएस जीवन, जी सुंदरसन, देवस्वोम कमिश्वर बीएस प्रकाश, देवस्वोम के मुख्य अभियंता आर अजीत कुमार, लेखा अधिकारी सुनीला, वर्चुअल क्यू ऑफिसर ओजी बीजू, सहायक सचिव रश्मी और आईटी प्रोजेक्ट इंजीनियर शरणजी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.