चेन्नई : कोरोना की घातक दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिस कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और यहां तक कि वेंटिलेटर की कमी है. भारी मांग के कारण एंबुलेंस भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं.
इस कठिन समय में चेन्नई में दो ऑटो रिक्शा को मिनी एंबुलेंस में तब्दील किया गया है जो मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करते हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस इन ऑटों में मरीजों को अस्पतालों में चिकित्सा सेवा न मिलने तक ऑक्सीजन दी जा जाती है जिससे वह आसानी से सांस लेते हैं.
स्वैच्छिक सेवा संगठन कदामाई, कालवी मट्टरुम समोका नाला अर्कट्टलाई ’ (Kadamai, Kalvi Mattrum Samooka Nala Arakkattalai) (कर्तव्य, शिक्षा और समाज कल्याण ट्रस्ट) ने समय पर स्वास्थ्य सेवाओं की सख्त जरूरत वाले कोरोना रोगियों की मदद के लिए ये पहल की है. इसके संस्थापक वसंथा कुमार ने कहा, 'हम कोरोना रोगियों को अस्पतालों तक ले जाते हैं और सांस लेने में कठिनाई न हो इसके लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं.'
उन्होंने कहा कि 'कभी-कभी संबंधित अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा के साथ बेड के लिए इंतजार करना पड़ता है ऐसे रोगियों को जब तक सारी चिकित्सा सुविधा नहीं मिल जाती हम ऑटो में ही ऑक्सीजन प्रदान करते हैं.'
वसंथा कुमार ने कहा, ' होम क्वारंटीन वाले मरीजों जिन्हें थोड़ा मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत होती हैं, हम उन्हें मुफ्त में ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं. हमारे लिए ऑक्सीजन की समस्या नहीं है क्योंकि हम हमेशा ऑक्सीजन सिलेंडर का अच्छा स्टॉक रखते हैं.'
पढ़ें- कोरोना मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस कवक संक्रमण, केंद्र ने जारी किया परामर्श
वसंथा कुमार ने कहा कि सेवा संगठन के कर्मचारी 'कदामाई, कालवी मट्टरुम समोका नाला अर्कट्टलाई' के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को इस सुविधा की आवश्यकता है, वे 9003112322, 9840218142 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.