ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला ने सरकार से कहा- हमें पाकिस्तानी कहना बंद कीजिए, नफरत छोड़कर मोहब्बत फैलाइए - फारूक अब्दुल्ला ने सरकार से कहा

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (National Conference president Farooq Abdullah) ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सरकार को नफरत छोड़कर मुहब्बत की बात करनी चाहिए.

National Conference president Farooq Abdullah
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 6:39 PM IST

देखें वीडियो

नई दिल्ली : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (National Conference president Farooq Abdullah) ने बुधवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसका काम करने का तरीका देश को खतरे में डाल रहा है और सरकार को नफरत छोड़कर, मुहब्बत की बात करनी होगी. लोकसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए अब्दुल्ला ने कहा, 'हमें पाकिस्तानी मत कहिए. कब तक शक करेंगे कि हम पाकिस्तानी हैं. हम वतन के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे. हमें गले लगाइए. हमने भी गोलियां खाई हैं ताकि हिंदुस्तान जिंदा रहे. हमें भारत का नागरिक होने पर गर्व है.'

उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा को देश के इतिहास का काला अध्याय बताते हुए कहा कि क्या सरकार बताएगी कि पिछले 10 साल में उसने कितने कश्मीरी पंडितों की वापसी कराई. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कहना गलत है कि कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य गुमराह कर रहे हैं.

  • #WATCH | National Conference MP Dr Farooq Abdullah during #NoConfidenceMotion debate in Lok Sabha

    "We stand proud to be part of this nation. But this nation has a responsibility not only to Hindus but to everybody who lives in India. PM doesn't represent only one colour, he… pic.twitter.com/kn4WRjhNT5

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब्दुल्ला ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री केवल एक वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं करते, वह समस्त देशवासियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. अब्दुल्ला ने कहा, 'सरकार का तरीका इस मुल्क को खतरे में डाल रहा है.' उन्होंने कहा, 'हमसे नफरत मत कीजिए. बहुत नफरत हो गयी. अब मुहब्बत की बात कीजिए. मणिपुर में भी मुहब्बत की बात कीजिए.' उन्होंने पाकिस्तान का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम पड़ोसी के साथ दोस्ती में रहें तो दोनों तरक्की करेंगे. अब्दुल्ला ने सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों की टोकाटोकी के बीच कहा, 'यह बात आपके नेता ने कही थी. आप इसे मानें य न मानें. आपमें दम है तो युद्ध कर लीजिए. हम नहीं रोक रहे. हम कभी नहीं रोकते.'ॉ

ये भी पढ़ें

(पीटीआई-भाषा)

देखें वीडियो

नई दिल्ली : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (National Conference president Farooq Abdullah) ने बुधवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसका काम करने का तरीका देश को खतरे में डाल रहा है और सरकार को नफरत छोड़कर, मुहब्बत की बात करनी होगी. लोकसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए अब्दुल्ला ने कहा, 'हमें पाकिस्तानी मत कहिए. कब तक शक करेंगे कि हम पाकिस्तानी हैं. हम वतन के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे. हमें गले लगाइए. हमने भी गोलियां खाई हैं ताकि हिंदुस्तान जिंदा रहे. हमें भारत का नागरिक होने पर गर्व है.'

उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा को देश के इतिहास का काला अध्याय बताते हुए कहा कि क्या सरकार बताएगी कि पिछले 10 साल में उसने कितने कश्मीरी पंडितों की वापसी कराई. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कहना गलत है कि कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य गुमराह कर रहे हैं.

  • #WATCH | National Conference MP Dr Farooq Abdullah during #NoConfidenceMotion debate in Lok Sabha

    "We stand proud to be part of this nation. But this nation has a responsibility not only to Hindus but to everybody who lives in India. PM doesn't represent only one colour, he… pic.twitter.com/kn4WRjhNT5

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब्दुल्ला ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री केवल एक वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं करते, वह समस्त देशवासियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. अब्दुल्ला ने कहा, 'सरकार का तरीका इस मुल्क को खतरे में डाल रहा है.' उन्होंने कहा, 'हमसे नफरत मत कीजिए. बहुत नफरत हो गयी. अब मुहब्बत की बात कीजिए. मणिपुर में भी मुहब्बत की बात कीजिए.' उन्होंने पाकिस्तान का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम पड़ोसी के साथ दोस्ती में रहें तो दोनों तरक्की करेंगे. अब्दुल्ला ने सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों की टोकाटोकी के बीच कहा, 'यह बात आपके नेता ने कही थी. आप इसे मानें य न मानें. आपमें दम है तो युद्ध कर लीजिए. हम नहीं रोक रहे. हम कभी नहीं रोकते.'ॉ

ये भी पढ़ें

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 9, 2023, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.