गुवाहाटी : असम के नगांव और गोलपाड़ा जिलों में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ों में दो और आरोपी घायल हो गए. वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि एक सशस्त्र गिरोह का सरगना नगांव जिले के नंबर एक कांधुलिमारी गांव में बुधवार को तड़के दोनों ओर से हुई गोलीबारी में घायल हो गया था, जब वह पुलिस को अपने साथियों का पता बताने के लिए ले जा रहा था.
उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना को मंगलवार को ढींग इलाके के अहोमगांव से पकड़ा गया था. उसे उसके ही एक साथी ने पैर में गोली मारी, जिसने पुलिस को देखकर गोली चलाई और मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था.
मिश्रा ने बताया, यह गिरोह मिलीशिया शैली में काम करता है और बेहद क्रूर है. इसके सदस्य 22 अगस्त को आम लोगों पर गोलियां चलाने और उनमें से कई को घायल करने सहित कई अपराधों में आरोपी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एक अन्य घटना में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मृणाल डेका ने बताया कि गोलपाड़ा जिले के रोंगजुली में मंगलवार की रात हथियारबंद अपहरण गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ एमएम की एक पिस्तौल, तीन कारतूस और नशे की गोलियां बरामद की गईं.
यह भी पढ़ें- असम : पुलिस मुठभेड़ में उग्रवादी ढेर
अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाने ले जाते वक्त, गिरोह के सरगना ने भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस को उसके पैर में गोली मारने पर मजबूर होना पड़ा. उसका गोलपाड़ा सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसके दो साथी पुलिस की हिरासत में हैं.
(पीटीआई-भाषा)