गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थिति बुधवार को भी बेहद गंभीर बनी रही. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से राज्य में 12 और व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि 32 जिलों में 55 लाख लोग इससे प्रभावित हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य की दो प्रमुख नदियों ब्रह्मपुत्र और बराक का जलस्तर लगातार बढ़ने से नये इलाकों में बाढ़ का पानी भरने लगा है. उन्होंने बताया कि होजाई में चार लोगों की मौत हुई है जबकि बारपेटा और नलबाड़ी में तीन-तीन और कामरुप जिले में दो लोगों की मौत हुई है.
-
1st #NDRF rescue OPS/Med AID in various #flood effected part of #Assam #NorthEastFloods @ANI #Assamflood#राष्ट्रीय_आपदा_मोचन_बल@AtulKarwal@hpskandari1@PankajKavidayal@NDRFHQ@PTI_News@ASDMA_Assam@NewsLiveGhy@EPragnews@DANEWSPLUS@CMHimanta pic.twitter.com/vO6O4YHcA6
— 1ST BN NDRF GUWAHATI (@01NDRFGUWAHATI) June 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1st #NDRF rescue OPS/Med AID in various #flood effected part of #Assam #NorthEastFloods @ANI #Assamflood#राष्ट्रीय_आपदा_मोचन_बल@AtulKarwal@hpskandari1@PankajKavidayal@NDRFHQ@PTI_News@ASDMA_Assam@NewsLiveGhy@EPragnews@DANEWSPLUS@CMHimanta pic.twitter.com/vO6O4YHcA6
— 1ST BN NDRF GUWAHATI (@01NDRFGUWAHATI) June 21, 20221st #NDRF rescue OPS/Med AID in various #flood effected part of #Assam #NorthEastFloods @ANI #Assamflood#राष्ट्रीय_आपदा_मोचन_बल@AtulKarwal@hpskandari1@PankajKavidayal@NDRFHQ@PTI_News@ASDMA_Assam@NewsLiveGhy@EPragnews@DANEWSPLUS@CMHimanta pic.twitter.com/vO6O4YHcA6
— 1ST BN NDRF GUWAHATI (@01NDRFGUWAHATI) June 21, 2022
पढ़ें: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर: सात और लोगों की मौत, 55 लाख से अधिक लोग प्रभावित
उन्होंने बताया कि राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से अभी तक 101 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि बराक घाटी के तीन जिलों... कछार, करीमगंज और हैलीकांडी में हालत अभी भी गंभीर है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य के 36 में से 32 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं जिसके कारण 54,57,601 लोग बाढ़ की चपेट में हैं.
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से नदियां उफान पर : पिछले 48 घंटों के दौरान लगातार बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में सभी प्रमुख, सहायक और छोटी नदियों में जल स्तर बुधवार को तेजी से बढ़ गया है. इसको देखते हुए अधिकारियों ने दुर्घटना से बचने के लिए छह जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया. जम्मू संभाग में तवी नदी, झेलम, सिंध धारा, लिद्दर, दूधगंगा, रामबियारी, विशो, सुखना, फिरोजपोरा और पोहरू धाराओं में जल स्तर पिछले 24 घंटों के दौरान तेजी से बढ़ा है.
पढ़ें: असम में बाढ़ का दूसरा चरण: बाढ़ और भूस्खलन में तीन लोगों की मौत
समस्या के समाधान के लिए पहले से ही अधिकारियों ने आम जनता के लिए हेल्पलाइन स्थापित की है. श्रीनगर शहर के निचले इलाके पहले से ही जलभराव का सामना कर रहे हैं, जबकि घाटी के बाकी हिस्सों में ढलान वाले पहाड़ों पर अचानक बाढ़, भूस्खलन आदि का खतरा है. कश्मीर को जम्मू संभाग से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू और मुगल रोड दोनों भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण बंद हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने दिन चढ़ने के साथ बारिश की तीव्रता में कमी का अनुमान लगाकर कहा है कि आज की दोपहर से महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिलेगा. वहीं 23 जून से अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश के आसार नहीं हैं.