ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती है : भाजपा अध्यक्ष - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा असम के ढाकुआखाना में जनसभा को संबोधित किया. राज्य में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. अपने संबोधन के दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

nadda addressed public rally in dhakuakhana
nadda addressed public rally in dhakuakhana
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 7:00 PM IST

ढाकुआखाना : भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने असम में सत्ता मिलने पर पांच बातों की गारंटी का वादा किया है, लेकिन वह सिर्फ 'भ्रष्टाचार की गारंटी' दे सकती है.

नड्डा ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि आजकल कांग्रेस के कई नेता असम आ रहे हैं और पांच गारंटी की बात कर रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष का भाषण

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हाल ही में असम में चुनाव प्रचार के दौरान पांच-गारंटी वाला अभियान शुरू किया.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, '60 साल तक कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, इस कारण पिछले पांच साल से हम सिर्फ गड्ढे भर रहे हैं, सड़कों की मरम्मत कर रहे हैं, दो लेन की सड़कों को चार और छह लेन की बना रहे हैं.'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ भाजपा के पास मिशन है, जबकि 'कांग्रेस को तो सिर्फ कमीशन में दिलचस्पी है.'

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ 'लटकाने', 'अटकाने', 'भटकाने' में यकीन रखती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जोड़ने' में विश्वास करते हैं. नड्डा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रयासों से असम और पूर्वोत्तर राज्यों को भारत की मुख्यधारा से जोड़ा है.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों को राज्य में सर्बानंद सोनोवाल नीत भाजपा सरकार ने मूर्त रूप दिया जिससे असम विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है.

नड्डा ने कहा, 'इस सीट से 27 मार्च को भाजपा के उम्मीदवार नबकुमार डोले को जीत दिलाने की जिम्मेदारी राज्य के लोगों की है और हम आपको आश्वासन देते हैं कि सरकार सभी लंबित कामों को अगले पांच साल में पूरा करेगी.'

पढ़ें-बंगाल चुनाव पर ईटीवी भारत से बोले गडकरी, जनता चाहती है 'परिवर्तन', हम बदलेंगे तस्वीर

नड्डा चुनाव प्रचार के सिलसिले में आज असम आए हैं. वह सूतिया या बारचाल्ला में भी रैलियों को संबोधित करेंगे.

असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को चुनाव होने हैं.

ढाकुआखाना : भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने असम में सत्ता मिलने पर पांच बातों की गारंटी का वादा किया है, लेकिन वह सिर्फ 'भ्रष्टाचार की गारंटी' दे सकती है.

नड्डा ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि आजकल कांग्रेस के कई नेता असम आ रहे हैं और पांच गारंटी की बात कर रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष का भाषण

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हाल ही में असम में चुनाव प्रचार के दौरान पांच-गारंटी वाला अभियान शुरू किया.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, '60 साल तक कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, इस कारण पिछले पांच साल से हम सिर्फ गड्ढे भर रहे हैं, सड़कों की मरम्मत कर रहे हैं, दो लेन की सड़कों को चार और छह लेन की बना रहे हैं.'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ भाजपा के पास मिशन है, जबकि 'कांग्रेस को तो सिर्फ कमीशन में दिलचस्पी है.'

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ 'लटकाने', 'अटकाने', 'भटकाने' में यकीन रखती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जोड़ने' में विश्वास करते हैं. नड्डा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रयासों से असम और पूर्वोत्तर राज्यों को भारत की मुख्यधारा से जोड़ा है.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों को राज्य में सर्बानंद सोनोवाल नीत भाजपा सरकार ने मूर्त रूप दिया जिससे असम विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है.

नड्डा ने कहा, 'इस सीट से 27 मार्च को भाजपा के उम्मीदवार नबकुमार डोले को जीत दिलाने की जिम्मेदारी राज्य के लोगों की है और हम आपको आश्वासन देते हैं कि सरकार सभी लंबित कामों को अगले पांच साल में पूरा करेगी.'

पढ़ें-बंगाल चुनाव पर ईटीवी भारत से बोले गडकरी, जनता चाहती है 'परिवर्तन', हम बदलेंगे तस्वीर

नड्डा चुनाव प्रचार के सिलसिले में आज असम आए हैं. वह सूतिया या बारचाल्ला में भी रैलियों को संबोधित करेंगे.

असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को चुनाव होने हैं.

Last Updated : Mar 15, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.