आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे नगरपालिका उपचुनावों के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में किसी से घायल होने की खबर नहीं है. भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने आरोप लगाया कि टीएमसी वोटों में धांधली कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम देखने आए थे कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है या नहीं, लेकिन टीएमसी समर्थकों ने हम पर हमला कर दिया.'
पश्चिम बंगाल में आसनसोल नगरपालिका उपचुनाव के लिए रविवार को भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. आसनसोल संसदीय क्षेत्र उपचुनाव में अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने 16 अप्रैल को 6,56,358 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस साल अप्रैल में हुए आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा सीटों के उपचुनाव में जीत हासिल की थी. बालीगंज में टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने 51,199 मतों के साथ उपचुनाव जीते थे.
ये भी पढ़ें- अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका खारिज, हिरासत 24 अगस्त तक बढ़ी