ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोरोना का कहर, केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद - कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश की राजधानी में हालात काफी खराब हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता की.

arvind kejriwal on corona virus
arvind kejriwal on corona virus
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज उन्होंने दिल्ली के हालात के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की. साथ ही केंद्र से बेड और ऑक्सीजन की मांग भी की.

उन्होंने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दिल्ली में केंद्र के अस्पतालों में सात हजार से ज्यादा बेड कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व करने का अनुरोध किया. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में छह हजार के करीब ऑक्सीजन बेड स्कूलों, मैदानों और मंदिरों में तैयार किए जाएंगे.

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग साढ़े पच्चीस हजार केस आए हैं.​ चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर करीब 30% हो गया है. मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार को केंद्र से मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बेड बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है. पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. ऑक्सीजन की भी काफी कमी है. हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है.

केजरीवाल ने बताया कि वह लगातार केंद्र के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि 'कल मेरी डॉ.हर्षवर्धन से बात हुई, मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है. दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बेड हैं, उसमें 1800 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं.'

पढ़ें- 'दिल्ली में आक्सीजन की कमी, केंद्र सरकार तुरंत बढ़ाए कोटा'

पढ़ें- दिल्ली में कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, 24 हजार से ज्यादा केस और 167 की मौत

पढ़ें- कोरोना से कराहती वेंटिलेटर पर ज़िदंगियां...पढ़िए कोरोना से जूझती दिल्ली की कहानी

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज उन्होंने दिल्ली के हालात के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की. साथ ही केंद्र से बेड और ऑक्सीजन की मांग भी की.

उन्होंने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दिल्ली में केंद्र के अस्पतालों में सात हजार से ज्यादा बेड कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व करने का अनुरोध किया. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में छह हजार के करीब ऑक्सीजन बेड स्कूलों, मैदानों और मंदिरों में तैयार किए जाएंगे.

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग साढ़े पच्चीस हजार केस आए हैं.​ चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर करीब 30% हो गया है. मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार को केंद्र से मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बेड बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है. पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. ऑक्सीजन की भी काफी कमी है. हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है.

केजरीवाल ने बताया कि वह लगातार केंद्र के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि 'कल मेरी डॉ.हर्षवर्धन से बात हुई, मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है. दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बेड हैं, उसमें 1800 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं.'

पढ़ें- 'दिल्ली में आक्सीजन की कमी, केंद्र सरकार तुरंत बढ़ाए कोटा'

पढ़ें- दिल्ली में कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, 24 हजार से ज्यादा केस और 167 की मौत

पढ़ें- कोरोना से कराहती वेंटिलेटर पर ज़िदंगियां...पढ़िए कोरोना से जूझती दिल्ली की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.