ETV Bharat / bharat

अरुणाचल ने असम से लगी सीमा पर गोलीबारी के बाद जांच के आदेश - पुलिस महानिरीक्षक चुकू आपा

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय सीमा (interstate border) पर गोलीबारी की जांच के आदेश दिए हैं. असम के वन अधिकारियों और पेड़ों की अवैध कटाई (illegal felling of trees) करने वालों के बीच गोलीबारी हुई थी. घटना लखीमपुर जिले की है, जो अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगा है.

गोलीबारी के बाद जांच के आदेश
गोलीबारी के बाद जांच के आदेश
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:26 PM IST

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश सरकार (Arunachal Pradesh govt) ने मंगलवार को अंतरराज्यीय सीमा पर असम के वन अधिकारियों और पेड़ों की अवैध कटाई करने वालों के बीच हुई गोलीबारी की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

असम के अधिकारियों के अनुसार राज्य के लखीमपुर जिले में पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले अपराधियों और अधिकारियों के बीच गोलीबारी हुई. पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले लोग अरुणाचल प्रदेश के थे. लखीमपुर जिला अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगा है. अधिकारियों ने कहा कि रंगा संरक्षित वन में अंतरराज्यीय सीमा के पास बेलबस्ती में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) चुकू आपा ने कहा कि उन्होंने पापुम पारे के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है. आपा ने कहा, 'हम आश्वस्त नहीं हैं कि हमारी ओर से किसने गोली चलाई. संभवत: अपराधियों ने दो पड़ोसी राज्यों के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए ऐसा किया.'

पढ़ें- असम, अरुणाचल प्रदेश अवैध गतिविधियां रोकने के लिए सीमा पर संयुक्त रूप से गश्त करेंगे

इस घटना से एक दिन पहले ही सोमवार को लखीमपुर और पापुम पारे जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें अंतरराज्यीय सीमा मुद्दों पर चर्चा की गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश सरकार (Arunachal Pradesh govt) ने मंगलवार को अंतरराज्यीय सीमा पर असम के वन अधिकारियों और पेड़ों की अवैध कटाई करने वालों के बीच हुई गोलीबारी की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

असम के अधिकारियों के अनुसार राज्य के लखीमपुर जिले में पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले अपराधियों और अधिकारियों के बीच गोलीबारी हुई. पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले लोग अरुणाचल प्रदेश के थे. लखीमपुर जिला अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगा है. अधिकारियों ने कहा कि रंगा संरक्षित वन में अंतरराज्यीय सीमा के पास बेलबस्ती में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) चुकू आपा ने कहा कि उन्होंने पापुम पारे के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है. आपा ने कहा, 'हम आश्वस्त नहीं हैं कि हमारी ओर से किसने गोली चलाई. संभवत: अपराधियों ने दो पड़ोसी राज्यों के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए ऐसा किया.'

पढ़ें- असम, अरुणाचल प्रदेश अवैध गतिविधियां रोकने के लिए सीमा पर संयुक्त रूप से गश्त करेंगे

इस घटना से एक दिन पहले ही सोमवार को लखीमपुर और पापुम पारे जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें अंतरराज्यीय सीमा मुद्दों पर चर्चा की गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.