भदोही : यूपी के भदोही जिले के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने शनिवार को बताया की आतिफ (21) ने एक नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया के जरिए अपना नाम बदल कर दोस्ती कर ली. इसी दौरान उनके बीच प्रेम सम्बन्ध बन गए और आतिफ ने उसकी कुछ अंतरंग तस्वीरें ले लीं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता ने एक तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आतिफ ने नाबालिग लड़की से धन की उगाही की और धर्म बदलने का दबाव बनाया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार आतिफ इस मामले में उसकी अंतरंग तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा था.
सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी लड़की ने अपने परिजनों को दी जिस पर उसके परिजनों ने आतिफ के परिवार वालों से मिलकर लड़के को समझाने के लिए कहा था. अधिकारी ने बताया कि आतिफ के परिजनों ने भी उसे समझाने की कोशिश की पर वह नाकाम रहे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की नाबालिग लड़की और आतिफ ने शादी नहीं की है और न ही नाबालिग ने इस्लाम अपनाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को लड़की का बयान दर्ज किया और उसके पिता की तहरीर पर आतिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-किस्मत कनेक्शन : अमन बने आमिर को 10 साल बाद मिला अपनों का प्यार, क्या है इसका आधार
पुलिस ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया आरंभिक जांच में धन उगाही या धर्म परिवर्तन करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
(पीटीआई-भाषा)