ETV Bharat / bharat

DRDO Espionage Case : फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा- ईमेल के जरिए पाकिस्तान के खुफिया विभाग के संपर्क में था कुरुलकर - DRDO Espionage case

डीआरडीओ के डायरेक्टर प्रदीप कुरुलकर (arrested DRDO Director Kurulkar) की गिरफ्तारी के बाद से उससे पूछताछ की जा रही है. जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि वह ईमेल के जरिए पाकिस्तान के खुफिया विभाग के संपर्क में था.

DRDO Espionage Case
प्रदीप कुरुलकर
author img

By

Published : May 12, 2023, 3:26 PM IST

पुणे: डीआरडीओ के डायरेक्टर प्रदीप कुरुलकर (Pradeep Kurulkar) पर हनीट्रैप में फंसने और जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप है. उसे एटीएस ने गिरफ्तार किया है. जांच में नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्र ने कहा कि फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट से पता चला है कि वह ई-मेल के जरिए पाकिस्तान के खुफिया विभाग के संपर्क में था.

पुणे में रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) के निदेशक प्रदीप कुरुलकर को गिरफ्तारी के बाद 9 तारीख तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया था. उसके बाद 9 तारीख को उसे पुणे के शिवाजी नगर स्थित कोर्ट में पेश किया गया. इस बार उसे 15 तारीख तक एटीएस की हिरासत में दिया गया है. डीआरडीओ के निदेशक प्रदीप कुरुलकर से जहां पूछताछ चल रही है, वहीं तरह-तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं.

कुरुलकर के मोबाइल और लैपटॉप की फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है. हनीट्रैप में कुरुलकर न केवल सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक पर संपर्क में था, बल्कि कुरुलकर ई-मेल के माध्यम से पाकिस्तान खुफिया विभाग के संपर्क में था. तमाम ई-मेल का आदान-प्रदान, बातचीत भी सामने आई है.

सरकारी पासपोर्ट का इस्तेमाल: 9वीं सुनवाई में एटीएस के सामने यह मामला आया है कि प्रदीप कुरुलकर डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में कुछ महिलाओं से मिला. आख़िर कौन हैं वो महिला? यह महिला क्यों मिलीं? इसके पीछे की असल वजह की भी एटीएस के जरिए जांच की जा रही है.

दिलचस्प बात यह है कि कुरुलकर ने सरकारी पासपोर्ट का भी इस्तेमाल किया है. उसकी भी जानकारी ली जा रही है. कुरुलकर इस अवधि के दौरान छह देशों में रहे हैं. क्या वह तब किसी से मिले थे? एटीएस के जरिए इसकी भी जांच की जा रही है.

पाकिस्तानी जासूसों से मिलने का शक: प्रदीप कुरुलकर साल के दौरान कई बार विदेश दौरे पर जा चुके हैं. इस दौरान उनके पाकिस्तानी जासूसों से मिलने का भी शक है. अगर वे मिले थे, तो उन्होंने किस कार्यालय की गोपनीय जानकारी दी? इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं उनके लिए किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल तो नहीं किया गया.

पढ़ें- ATS का दावा- DRDO के वैज्ञानिक कुरुलकर ने पाक को बह्मोस और अग्नि मिसाइल की अहम जानकारी मुहैया कराई

पुणे: डीआरडीओ के डायरेक्टर प्रदीप कुरुलकर (Pradeep Kurulkar) पर हनीट्रैप में फंसने और जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप है. उसे एटीएस ने गिरफ्तार किया है. जांच में नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्र ने कहा कि फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट से पता चला है कि वह ई-मेल के जरिए पाकिस्तान के खुफिया विभाग के संपर्क में था.

पुणे में रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) के निदेशक प्रदीप कुरुलकर को गिरफ्तारी के बाद 9 तारीख तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया था. उसके बाद 9 तारीख को उसे पुणे के शिवाजी नगर स्थित कोर्ट में पेश किया गया. इस बार उसे 15 तारीख तक एटीएस की हिरासत में दिया गया है. डीआरडीओ के निदेशक प्रदीप कुरुलकर से जहां पूछताछ चल रही है, वहीं तरह-तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं.

कुरुलकर के मोबाइल और लैपटॉप की फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है. हनीट्रैप में कुरुलकर न केवल सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक पर संपर्क में था, बल्कि कुरुलकर ई-मेल के माध्यम से पाकिस्तान खुफिया विभाग के संपर्क में था. तमाम ई-मेल का आदान-प्रदान, बातचीत भी सामने आई है.

सरकारी पासपोर्ट का इस्तेमाल: 9वीं सुनवाई में एटीएस के सामने यह मामला आया है कि प्रदीप कुरुलकर डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में कुछ महिलाओं से मिला. आख़िर कौन हैं वो महिला? यह महिला क्यों मिलीं? इसके पीछे की असल वजह की भी एटीएस के जरिए जांच की जा रही है.

दिलचस्प बात यह है कि कुरुलकर ने सरकारी पासपोर्ट का भी इस्तेमाल किया है. उसकी भी जानकारी ली जा रही है. कुरुलकर इस अवधि के दौरान छह देशों में रहे हैं. क्या वह तब किसी से मिले थे? एटीएस के जरिए इसकी भी जांच की जा रही है.

पाकिस्तानी जासूसों से मिलने का शक: प्रदीप कुरुलकर साल के दौरान कई बार विदेश दौरे पर जा चुके हैं. इस दौरान उनके पाकिस्तानी जासूसों से मिलने का भी शक है. अगर वे मिले थे, तो उन्होंने किस कार्यालय की गोपनीय जानकारी दी? इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं उनके लिए किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल तो नहीं किया गया.

पढ़ें- ATS का दावा- DRDO के वैज्ञानिक कुरुलकर ने पाक को बह्मोस और अग्नि मिसाइल की अहम जानकारी मुहैया कराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.