ETV Bharat / bharat

JK Weapons Recovered: जम्मू कश्मीर के सांबा में संदिग्ध पैकेट से हथियार और विस्फोटक बरामद - जम्मू कश्मीर हथियार और विस्फोटक बरामद

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में सीमा पार से आतंक फैलाने के मंसूबों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. इलाके में ड्रोन से गिराए गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए है.

JK Weapons Recovered
जम्मू कश्मीर के सांबा में संदिग्ध पैकेट से हथियार और विस्फोटक बरामद
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 8:08 PM IST

बेनाम तोश, एसएसपी सांबा

सांबा/जम्मू: जम्मू कश्मीर में सोमवार को सांबा जिले में एक पैकेट से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. यह पैकेट अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से ड्रोन के जरिए गिराये जाने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि राख बरोतिया में रेलवे लाइन के पास सोमवार को तड़के मिले पैकेट में से तीन चीन निर्मित पिस्तौल, कुछ ग्रेनेड, कारतूस तथा अन्य सामान मिला है. सांबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुरेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, “ हमें विजयपुर पट्टी के राख बरोतिया में खेतों में एक संदिग्ध पैकेट पड़े होने की सूचना मिली. हमने तुरंत पुलिस, बम निरोधक दस्ते और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीमों को मौके पर भेजा.'

अधिकारी ने बताया, 'पहले यह पता लगाया गया कि पैकेट में आईईडी है या नहीं.' उन्होंने बताया कि पैकेट से तीन चीन निर्मित पिस्तौल, छह मैगज़ीन, 48 गोलियां और चार ग्रेनेड समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. अतीत की घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस को शक है कि पैकेट को सीमा पार से ड्रोन के जरिए गिराया गया है.

ये भी पढ़ें- Pakistani drone: जम्मू कश्मीर में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने चलाईं गोलियां

चौधरी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह हथियारों की खेप है जिसे (अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से) ड्रोन के जरिए गिराया गया है.' उन्होंने कहा, “ इसमें एक बक्सा है और प्लास्टिक की लंबी रस्सी है जो 50 मीटर लंबी है... ऐसा लगता है कि इसे (ऊपर से) गिराया गया है.' वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही सटीक विवरण का पता लगाया जा सकता है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में सीमा पार से लगातार आतंक फैलाने की कोशिश की जाती है. हालांकि सुरक्षा बल उनके मंसूबों का नाकाम करने में हमेशा कामयाब होते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

बेनाम तोश, एसएसपी सांबा

सांबा/जम्मू: जम्मू कश्मीर में सोमवार को सांबा जिले में एक पैकेट से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. यह पैकेट अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से ड्रोन के जरिए गिराये जाने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि राख बरोतिया में रेलवे लाइन के पास सोमवार को तड़के मिले पैकेट में से तीन चीन निर्मित पिस्तौल, कुछ ग्रेनेड, कारतूस तथा अन्य सामान मिला है. सांबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुरेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, “ हमें विजयपुर पट्टी के राख बरोतिया में खेतों में एक संदिग्ध पैकेट पड़े होने की सूचना मिली. हमने तुरंत पुलिस, बम निरोधक दस्ते और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीमों को मौके पर भेजा.'

अधिकारी ने बताया, 'पहले यह पता लगाया गया कि पैकेट में आईईडी है या नहीं.' उन्होंने बताया कि पैकेट से तीन चीन निर्मित पिस्तौल, छह मैगज़ीन, 48 गोलियां और चार ग्रेनेड समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. अतीत की घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस को शक है कि पैकेट को सीमा पार से ड्रोन के जरिए गिराया गया है.

ये भी पढ़ें- Pakistani drone: जम्मू कश्मीर में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने चलाईं गोलियां

चौधरी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह हथियारों की खेप है जिसे (अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से) ड्रोन के जरिए गिराया गया है.' उन्होंने कहा, “ इसमें एक बक्सा है और प्लास्टिक की लंबी रस्सी है जो 50 मीटर लंबी है... ऐसा लगता है कि इसे (ऊपर से) गिराया गया है.' वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही सटीक विवरण का पता लगाया जा सकता है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में सीमा पार से लगातार आतंक फैलाने की कोशिश की जाती है. हालांकि सुरक्षा बल उनके मंसूबों का नाकाम करने में हमेशा कामयाब होते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 3, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.