नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs,MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी अरिंदम बागची विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.
अरिंदम बागची वर्ष 2021 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बने. कोविड-19 महामारी, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध, इस साल सितंबर में भारत द्वारा जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी और विभिन्न साझेदारों के साथ भारत की बढ़ती गति शामिल के चलते उनका कार्यकाल बहुत चुनौतीपूर्ण रहा. विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अरिंदम बागची (आईएफएस:1995) को संयुक्त राष्ट्र और जेनेवा में अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भारत के अगले राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है. इसमें कहा गया है कि बागची के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में अभी भी मौजूद हैं कई भारतीय, संपर्क में है भारत सरकार : विदेश मंत्रालय
प्रवक्ता के रूप में बागची ने विदेश नीति के समन्वयन और इसे बेहतर ढंग से आगे ले जाने और इसपर नजर में अहम भूमिक निभाई. इसके साथ ही वैश्विक मीडिया के समक्ष बेहतर तरीके से तथ्यों को पेश करने में भी काफी अच्छा योगदान रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बागची संयुक्त राष्ट्र में मौजूदा दूत इंद्र मणि पांडे का स्थान लेंगे. इंद्र मणि वापस दिल्ली लौटेंगे. फिलहाल विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के बारे में जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि प्रवक्ता पद के लिए कई अधिकारियों की लिस्ट तैयार की गई है. इनमें से सबसे सक्षम अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया जाएगा.