नई दिल्ली : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की भारत यात्रा सुर्खियों में है. ब्लिंकन की भारत यात्रा से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि दोनों पक्ष रक्षा क्षेत्र में दोनों पक्ष सहयोग को प्रगाढ़ करने के तरीके तलाशेंगे.
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की भारत यात्रा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी.
एंटनी ब्लिंकन की भारत यात्रा से जुड़े सूत्रों ने कहा कि भारत स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने की मांग करेगा.
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री से अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा दोनों पक्ष हिंद-प्रशांत से संबंधित कोविड सहयोग और सुरक्षा परिदृश्य पर केंद्रित आकलन भी एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे.
अन्य मुद्दों को लेकर ब्लिंकन की भारत यात्रा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद के वित्त पोषण और सुरक्षित पनाहगाहों के लिए पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाने की जरूरत पर भी बातचीत हो सकती है.
(पीटीआई-भाषा)