ETV Bharat / bharat

होजाई में डॉक्टर पर हमले के बाद असम में एक और घटना आई सामने, दो गिरफ्तार

असम में मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर हमले की एक और घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

attack on doctors
attack on doctors
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:17 PM IST

हैलाकांडी/नई दिल्ली : असम के होजाई जिले के कोविड देखभाल केंद्र में मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर हमले की कथित घटना के बाद इसी तरह का एक और मामला शुक्रवार को राज्य के हैलाकांडी जिले में सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि असम के हैलाकांडी जिले के एस के रॉय सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सरकारी डॉक्टर पर हाल में कथित रूप से किए गए हमले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हैलाकांडी की पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर ने बताया कि गिरफ्तार महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है और उसे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रुम्पी मालाकार और हिमांग्शु के तौर पर की गई है, जो 27 मई को अन्य लोगों के साथ गंभीर हालत में अपने रिश्तेदार को लेकर आए थे, जिसकी बाद में मौत हो गई थी और इससे नाराज दोनों ने चिकित्सा अधिकारी डॉ.गौरव भट्टाचार्यजी पर हमला कर दिया था.

कौर ने बताया कि बाद में डॉक्टर ने हैलाकांडी सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस ने मामले की जांच के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि हैलाकांडी सदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-294,323,353,506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें :- असम : चिकित्सक के साथ मारपीट के मामले में 24 लोग गिरफ्तार, डॉक्टरों का प्रदर्शन शुरु

इससे पहले एक जून को होजाई जिले के अस्पताल में कोविड-19 मरीज के रिश्तेदार द्वारा डॉक्टर पर हमले का मामला सामने आया था और पुलिस ने मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया था.

इस घटना की चौतरफा निंदा हुई थी.

इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने असम के होजाई जिले के अस्पताल में एक डॉक्टर पर कथित हमले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से चार सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है.

हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें महिलाओं सहित लोगों का एक समूह डॉक्टर के साथ मारपीट करता दिख रहा है.

हैलाकांडी/नई दिल्ली : असम के होजाई जिले के कोविड देखभाल केंद्र में मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर हमले की कथित घटना के बाद इसी तरह का एक और मामला शुक्रवार को राज्य के हैलाकांडी जिले में सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि असम के हैलाकांडी जिले के एस के रॉय सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सरकारी डॉक्टर पर हाल में कथित रूप से किए गए हमले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हैलाकांडी की पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर ने बताया कि गिरफ्तार महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है और उसे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रुम्पी मालाकार और हिमांग्शु के तौर पर की गई है, जो 27 मई को अन्य लोगों के साथ गंभीर हालत में अपने रिश्तेदार को लेकर आए थे, जिसकी बाद में मौत हो गई थी और इससे नाराज दोनों ने चिकित्सा अधिकारी डॉ.गौरव भट्टाचार्यजी पर हमला कर दिया था.

कौर ने बताया कि बाद में डॉक्टर ने हैलाकांडी सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस ने मामले की जांच के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि हैलाकांडी सदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-294,323,353,506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें :- असम : चिकित्सक के साथ मारपीट के मामले में 24 लोग गिरफ्तार, डॉक्टरों का प्रदर्शन शुरु

इससे पहले एक जून को होजाई जिले के अस्पताल में कोविड-19 मरीज के रिश्तेदार द्वारा डॉक्टर पर हमले का मामला सामने आया था और पुलिस ने मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया था.

इस घटना की चौतरफा निंदा हुई थी.

इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने असम के होजाई जिले के अस्पताल में एक डॉक्टर पर कथित हमले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से चार सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है.

हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें महिलाओं सहित लोगों का एक समूह डॉक्टर के साथ मारपीट करता दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.