अमरावती : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एक महिला ने कुर्मासन कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. विशाखापट्टनम जिले के अनकपल्ली की रहने वाली कोनथला ज्योति ने 10 मिनट तक कुर्मासन कर यह विश्व कीर्तिमान बनाया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से यह प्रतियोगिता चीन में आयोजित की गई. ज्योति एक दशक से चीन में रह रही हैं. डांस मास्टर विजय उनके पति हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness World Records) विश्व कीर्तिमानों का संकलन होता है. यह संदर्भ पुस्तक हर साल प्रकाशित की जाती है. साल 2000 तक इसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के नाम से जाना जाता था. इसमें दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करने वालों के नाम दर्ज किए जाते हैं.