ETV Bharat / bharat

राजौरी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर, सघन तलाशी अभियान - आतंकवादियों

पुंछ सेक्टर (Poonch sector) से सटे राजौरी के डेरा की गली (डीकेजी- Dehra Ki Gali ) इलाके में मुठभेड़ और तलाशी अभियान चल रहा है, जहां सोमवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए थे.

रजौरी में सुरक्षा बलों का एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी
रजौरी में सुरक्षा बलों का एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:14 PM IST

जम्मू/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के विभिन्न जिलों में सोमवार को हुई तीन मुठभेड़ों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. वहीं इस दौरान दो आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए. खबरों के मुताबिक मंगलवार को भी पुंछ सेक्टर से सटे राजौरी के डेरा की गली (डीकेजी) इलाके में मुठभेड़ और तलाशी अभियान चल रहा है.

बताते चले कि, सीमावर्ती जिले पुंछ के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सैनिक शहीद हो गए. सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा पार कर यहां आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया था.

राजौरी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर, सघन तलाशी अभियान

अनंतनाग और बांदीपोरा जिलों में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

10 और 11 अक्टूबर की दरमियानी रात को जम्मू-कश्मीर में पुंछ-राजौरी जिलों की सीमा के पास शाहदरा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी एक अभियान शुरू किया था. इस अभियान के दौरान, आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर भारी गोलीबारी की जिससे एक जेसीओ और चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों में नायब सूबेदार (जेसीओ) जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सराज सिंह और वैशाख एच शामिल हैं. देश हमारे वीरों के सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यपरायणता के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा.

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चमरेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की जिससे पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान पास के एक सैन्य अस्पताल में सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई.

शुरुआती मुठभेड़ के बाद आतंकवादी पास के भंगाई गांव में भाग गए जो राजौरी जिले के तहत आता है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए मुठभेड़ जारी है और आतंकवादियों के भागने के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया है.

इस बीच सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अनंतनाग जिले के वेरीनाग इलाके के खगुंड में तलाशी अभियान शुरू किया था. एक अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं.

पढ़ें : शोपियां एनकाउंटर : LeT (TRF) के तीन आतंकी ढेर, हथियार बरामद

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

वहीं, बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, "मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुयी है जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से संबद्ध है. वह शाहगुंड बांदीपोरा में हाल ही में हुए असैनिकों की हत्या में शामिल था.

जम्मू/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के विभिन्न जिलों में सोमवार को हुई तीन मुठभेड़ों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. वहीं इस दौरान दो आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए. खबरों के मुताबिक मंगलवार को भी पुंछ सेक्टर से सटे राजौरी के डेरा की गली (डीकेजी) इलाके में मुठभेड़ और तलाशी अभियान चल रहा है.

बताते चले कि, सीमावर्ती जिले पुंछ के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सैनिक शहीद हो गए. सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा पार कर यहां आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया था.

राजौरी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर, सघन तलाशी अभियान

अनंतनाग और बांदीपोरा जिलों में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

10 और 11 अक्टूबर की दरमियानी रात को जम्मू-कश्मीर में पुंछ-राजौरी जिलों की सीमा के पास शाहदरा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी एक अभियान शुरू किया था. इस अभियान के दौरान, आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर भारी गोलीबारी की जिससे एक जेसीओ और चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों में नायब सूबेदार (जेसीओ) जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सराज सिंह और वैशाख एच शामिल हैं. देश हमारे वीरों के सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यपरायणता के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा.

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चमरेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की जिससे पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान पास के एक सैन्य अस्पताल में सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई.

शुरुआती मुठभेड़ के बाद आतंकवादी पास के भंगाई गांव में भाग गए जो राजौरी जिले के तहत आता है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए मुठभेड़ जारी है और आतंकवादियों के भागने के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया है.

इस बीच सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अनंतनाग जिले के वेरीनाग इलाके के खगुंड में तलाशी अभियान शुरू किया था. एक अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं.

पढ़ें : शोपियां एनकाउंटर : LeT (TRF) के तीन आतंकी ढेर, हथियार बरामद

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

वहीं, बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, "मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुयी है जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से संबद्ध है. वह शाहगुंड बांदीपोरा में हाल ही में हुए असैनिकों की हत्या में शामिल था.

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.