ETV Bharat / bharat

सेना क्लर्क पद के लिए एएमयू दस्तावेज अस्वीकार्य, छात्र हुआ रिजेक्ट - AMU Board of Education

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के एक छात्र को राजस्थान के आर्मी क्लर्क पोस्ट (Army Clerk Post) का फिजिकल टेस्ट (physical test) पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में खारिज कर दिया गया. छात्र को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि हमारे पास जो शिक्षा बोर्ड है, उसमें एएमयू बोर्ड शामिल नहीं है.

RAWसेना क्लर्क पद के लिए एएमयू दस्तावेज अस्वीकार्य
सेना क्लर्क पद के लिए एएमयू दस्तावेज अस्वीकार्य
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 5:28 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 6:20 AM IST

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के एक छात्र को राजस्थान के आर्मी क्लर्क पोस्ट (Army Clerk Post) का फिजिकल टेस्ट (physical test) पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में खारिज कर दिया गया.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक ऐतिहासिक रूप से विश्व प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान (world renowned educational institution) है. एएमयू से ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र एएमयू बोर्ड ऑफ एजुकेशन की मार्कशीट (AMU Board of Education) और डिग्री के साथ न केवल दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहे हैं, बल्कि उच्च पदों पर भी आसीन हैं.

2019 में बारहवीं कक्षा तक पढ़ने के बाद फिलहाल स्नातक कर रहे हैं. एएमयू के छात्र मुस्लिम खान ( Muslim Khan) वर्तमान में एएमयू से बी.कॉम कर रहे हैं.

सेना क्लर्क पद के लिए एएमयू दस्तावेज अस्वीकार्य

उन्हें यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि हमारे पास जो शिक्षा बोर्ड है, उसमें एएमयू बोर्ड शामिल नहीं है, इसलिए हम आपको खारिज कर रहे हैं. दस्तावेज की पुष्टि करते हुए राजस्थान के एआरओ कोटा द्वारा एक अस्वीकृति पत्र भी जारी किया गया है.

मुस्लिम खान ने कहा, 'मैंने राजस्थान के अजमेर जिले (Ajmer district)में आर्मी कलर पोस्ट का फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास किया, लेकिन जब दस्तावेज को सत्यापित करने का समय आया, तो उन्होंने कहा कि हमारे पास शिक्षा बोर्डों की सूची में एएमयू शामिल नहीं है. इसलिए हम आपको खारिज करते हैं, जिसके बाद वह एएमयू आए और अपने प्रधानाचार्य, स्कूल निदेशक और अन्य अधिकारियों से मिले, जिसके बाद उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक विशेष पत्र दिया गया और कहा गया कि जब भी ऐसी परेशानी होती है तो हम पत्र देते हैं, जिसके बाद उम्मीदवार अस्वीकृत नहीं किया जा सकता.

पढ़ेंं - CBSE Exam : 10वीं, 12वीं के प्राइवेट व रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी

उम्मीद जताते हुए मुस्लिम खान ने कहा, 'अब मैं देखूंगा कि इस पत्र से नौकरी मिलेगी या नहीं. इसके बाद मैं एएमयू प्रशासन (AMU administration) को इसकी सूचना दूंगा.

एएमयू के प्रॉक्टर (AMU Proctor) प्रोफेसर मुहम्मद वसीम अली (Prof Muhammad Waseem Ali ) ने कहा कि उनकी मुलाकात एक ऐसे लड़के से हुई थी, जिसने आर्मी क्लर्क के पद के लिए फिजिकल टेस्ट पास किया था, लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उसे यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि एएमयू बोर्ड हमारी शिक्षा बोर्ड की सूची में नहीं है.

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के एक छात्र को राजस्थान के आर्मी क्लर्क पोस्ट (Army Clerk Post) का फिजिकल टेस्ट (physical test) पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में खारिज कर दिया गया.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक ऐतिहासिक रूप से विश्व प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान (world renowned educational institution) है. एएमयू से ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र एएमयू बोर्ड ऑफ एजुकेशन की मार्कशीट (AMU Board of Education) और डिग्री के साथ न केवल दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहे हैं, बल्कि उच्च पदों पर भी आसीन हैं.

2019 में बारहवीं कक्षा तक पढ़ने के बाद फिलहाल स्नातक कर रहे हैं. एएमयू के छात्र मुस्लिम खान ( Muslim Khan) वर्तमान में एएमयू से बी.कॉम कर रहे हैं.

सेना क्लर्क पद के लिए एएमयू दस्तावेज अस्वीकार्य

उन्हें यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि हमारे पास जो शिक्षा बोर्ड है, उसमें एएमयू बोर्ड शामिल नहीं है, इसलिए हम आपको खारिज कर रहे हैं. दस्तावेज की पुष्टि करते हुए राजस्थान के एआरओ कोटा द्वारा एक अस्वीकृति पत्र भी जारी किया गया है.

मुस्लिम खान ने कहा, 'मैंने राजस्थान के अजमेर जिले (Ajmer district)में आर्मी कलर पोस्ट का फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास किया, लेकिन जब दस्तावेज को सत्यापित करने का समय आया, तो उन्होंने कहा कि हमारे पास शिक्षा बोर्डों की सूची में एएमयू शामिल नहीं है. इसलिए हम आपको खारिज करते हैं, जिसके बाद वह एएमयू आए और अपने प्रधानाचार्य, स्कूल निदेशक और अन्य अधिकारियों से मिले, जिसके बाद उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक विशेष पत्र दिया गया और कहा गया कि जब भी ऐसी परेशानी होती है तो हम पत्र देते हैं, जिसके बाद उम्मीदवार अस्वीकृत नहीं किया जा सकता.

पढ़ेंं - CBSE Exam : 10वीं, 12वीं के प्राइवेट व रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी

उम्मीद जताते हुए मुस्लिम खान ने कहा, 'अब मैं देखूंगा कि इस पत्र से नौकरी मिलेगी या नहीं. इसके बाद मैं एएमयू प्रशासन (AMU administration) को इसकी सूचना दूंगा.

एएमयू के प्रॉक्टर (AMU Proctor) प्रोफेसर मुहम्मद वसीम अली (Prof Muhammad Waseem Ali ) ने कहा कि उनकी मुलाकात एक ऐसे लड़के से हुई थी, जिसने आर्मी क्लर्क के पद के लिए फिजिकल टेस्ट पास किया था, लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उसे यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि एएमयू बोर्ड हमारी शिक्षा बोर्ड की सूची में नहीं है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.