मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis ) को रिश्वत देने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार अनिक्षा जयसिंघानी (Aniksha Jaisinghani) को यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत ने पुलिस हिरासत बढ़ाने के संबंध में पुलिस की अर्जी खारिज कर दी. अमृता फडणवीस की शिकायत पर 20 फरवरी को मालाबार हिल थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर अनिक्षा को पुलिस ने 16 मार्च को गिरफ्तार किया था. अनिक्षा पर अमृता फडणवीस से 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के प्रयास का भी आरोप है. पुलिस ने अनिक्षा को उसकी पिछली हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सत्र अदालत के न्यायाधीश डी डी अल्माले के समक्ष पेश किया.
पुलिस की तरफ से पेश विशेष लोक अभियोजक अजय मिसर ने अनिक्षा को एक गवाह के साथ सामना कराने को लेकर तीन और दिन के लिए हिरासत में भेजने का अनुरोध किया. अनिक्षा के वकील मनन संघई ने कहा कि पुलिस हिरासत बढ़ाने के लिए कोई नया आधार नहीं बनाया गया है. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जांचकर्ताओं की याचिका खारिज कर दी और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने मामले में अनिक्षा के पिता और संदिग्ध सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उनके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी को भी गिरफ्तार किया है. दोनों 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में हैं. उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत साजिश और जबरन वसूली तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, अनिक्षा पिछले 16 महीनों से अमृता के संपर्क में थी और उनके घर भी जाती थी.
ये भी पढ़ें - Fadnavi's Wife Extortion Case: अनिक्षा और अनिल जय सिंघानिया ने गिरफ्तारी के खिलाफ खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा
(पीटीआई-भाषा)