ETV Bharat / bharat

अमृतपाल सिंह के सहयोगी के साथ संबंधों का शक, दो लोगों को जम्मू से हिरासत में लिया गया - Jammu police detain 2

जम्मू पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है (Crackdown against Amritpal). 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू किया था.

Jammu police detain 2
दो लोगों को जम्मू से हिरासत में लिया गया
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 9:45 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के एक सहयोगी पापलप्रीत सिंह के साथ कथित संबंधों के आरोप में एक दंपति को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने बताया कि दंपति को जम्मू जिले के आर.एस. पुरा इलाके से हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर. एस. पुरा के रहने वाले दंपति... अमरीक सिंह और उनकी पत्नी सरबजीत कौर... को हिरासत में लेने के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया.आगे की जांच के लिए दंपति के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है और वे दंपति से पूछताछ करेंगे.

गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ 18 मार्च को पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल और पापलप्रीत फरार हैं.

उत्तराखंड में अलर्ट : इस बीच, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश करने की आशंका को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है, शनिवार सुबह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वी मुरुगेसन ने कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस से इनपुट मिले थे कि पंजाब से भागे खालिस्तान समर्थक हरियाणा से उत्तराखंड में प्रवेश कर सकते हैं.

अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश करने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया था.शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की टीमों ने अमृतपाल सिंह के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली और उसकी सीमा में तलाशी अभियान चलाया.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के आईएसबीटी बस टर्मिनल पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के देखे जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस दिल्ली और उसकी सीमाओं पर तलाशी अभियान चला रही है. सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंह के साथ पापलप्रीत सिंह भी है.

पढ़ें- पटियाला में खुलेआम सड़क पर टहलता नजर आया अमृतपाल, सामने आई CCTV Footage

(एजेंसियां)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के एक सहयोगी पापलप्रीत सिंह के साथ कथित संबंधों के आरोप में एक दंपति को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने बताया कि दंपति को जम्मू जिले के आर.एस. पुरा इलाके से हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर. एस. पुरा के रहने वाले दंपति... अमरीक सिंह और उनकी पत्नी सरबजीत कौर... को हिरासत में लेने के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया.आगे की जांच के लिए दंपति के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है और वे दंपति से पूछताछ करेंगे.

गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ 18 मार्च को पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल और पापलप्रीत फरार हैं.

उत्तराखंड में अलर्ट : इस बीच, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश करने की आशंका को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है, शनिवार सुबह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वी मुरुगेसन ने कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस से इनपुट मिले थे कि पंजाब से भागे खालिस्तान समर्थक हरियाणा से उत्तराखंड में प्रवेश कर सकते हैं.

अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश करने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया था.शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की टीमों ने अमृतपाल सिंह के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली और उसकी सीमा में तलाशी अभियान चलाया.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के आईएसबीटी बस टर्मिनल पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के देखे जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस दिल्ली और उसकी सीमाओं पर तलाशी अभियान चला रही है. सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंह के साथ पापलप्रीत सिंह भी है.

पढ़ें- पटियाला में खुलेआम सड़क पर टहलता नजर आया अमृतपाल, सामने आई CCTV Footage

(एजेंसियां)

Last Updated : Mar 25, 2023, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.