जम्मू: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान बिजबाहरा इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार रात जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से अनंतनाग जिले के राख मोमिन, डिंगी, बिजबाहरा में तलाशी अभियान चलाया. इसका का नाम दिया गया कॉर्डन एंड सेराच ऑपरेशन.
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक गुप्त ठिकाना मिला, जहां से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. गुप्त ठिकाने से बरामद हथियारों में 5 आईईडी, 6 डेटोनेटर, तीन पिस्टल, पांच पिस्टल मैगजीन, गोला बारूद 9 एमएम 124 राउंड, 4 रिमोट कंट्रोल और 13 बैटरी बैटरी मिली है.
इस संबंध में पुलिस ने बिजबाहरा थाने में केस संख्या 58/2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन गिरफ्तार किसे किया गया है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी जारी है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Terror Nexus: जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सेना की कार्रवाई, दो किलो आईईडी बरामद
सेना और पुलिस के अधिकारी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि इतनी भारी संख्या में हथियार कहां से और कैसे आए? वहीं, इस ऑपरेशन को पुलिस बड़ी कामयाबी बता रही है. पुलिस का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने गुप्त ठिकाने की खोज कर बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले रोक दिया गया.