श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): अमरनाथ बादल फटने की त्रासदी के तीन दिन बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दो को छोड़कर सभी लापता तीर्थयात्रियों को बचाने का दावा किया. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'आंध्र प्रदेश की दो महिलाएं अमरनाथ बादल फटने की त्रासदी में लापता थीं, लेकिन दुर्भाग्य से आज हमने राजामहेंद्रवरम (Rajamahendravaram) की गुनिसेटी सुधा का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया है.'
अधिकारी ने कहा, 'गुनिसेटी सुधा के पति ने भी शव की पहचान कर ली है. शव को आंध्र भेजने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, राजामहेंद्रवरम की कोठा पार्वती अभी भी लापता हैं. उनकी तलाश जारी है.' इस बीच, नई दिल्ली में एपी भवन के अतिरिक्त स्थानिक आयुक्त हिमांशु कौशिक ने भी संभागीय आयुक्त कश्मीर पीके पॉल को लिखा है. इसमें कहा गया है कि 'दो महिलाएं लापता हैं, जबकि शेष 35 का पता लगा लिया गया है और वह सुरक्षित रूप से आंध्र प्रदेश लौट रहे हैं.' अधिकारी के अनुसार, कुछ का पता लगने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखने का फैसला किया है. वे जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं.
अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण इलाके से कई लोगों के हताहत होने की खबर है. जम्मू-कश्मीर सरकार के ताजा अपडेट के अनुसार, 17 लोग मारे गए हैं जबकि एक महिला अभी भी लापता है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है लेकिन यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- अमरनाथ हादसा : वायुसेना ने 123 लोगों को सुरक्षित निकाला, 29 टन राहत सामग्री पहुंचाई