नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम पूरी तरह तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हैं. अगर ये कानून लागू हो गए, तो किसान बर्बाद हो जाएगा. मेरे पास जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक पंजाब के करीब 112 किसानों की जान चली गई है.
अमरिंदर ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक युग में कुछ ही संभव है. उन्होंने कहा कि जापान, यूके और स्वीडन समेत कई देशों में बैलेट पेपर से वोट कराया जाता है, क्योंकि वो जानते हैं, इसमें छेड़छाड़ किया जा सकता है. मैं बैलेट पेपर से वोटिंग का समर्थन करता हूं.
यह भी पढ़ें- पुरुलिया में बोले पीएम- बंगाल में माफिया राज नहीं चलेगा, भाजपा सरकार बनने पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मैंने हिमाचल के सीएम के बारे में मीडिया रिपोर्ट पढ़ी है. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर चाहते हैं कि मैं धार्मिक उद्देश्यों के लिए पंजाब से हिमाचल के लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करूं. मैं ऐसे आंदोलनों को प्रतिबंधित करने के पक्ष में नहीं हूं.