ETV Bharat / bharat

पैसे बांटने की मशीन बनकर रह गया है क्लीन गंगा मिशन: हाईकोर्ट - प्रयागराज समाचार हिंदी में

सोमवार को क्लीन गंगा मिशन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की. अदालत ने कहा कि क्लीन गंगा मिशन (National Mission for Clean Ganga) का काम आंखों में धूल झोंकने वाला है. यह मिशन पैसे बांटने की मशीन बनकर रह गया है.

etv bharat
क्लीन गंगा मिशन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:23 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में सोमवार को कहा कि नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा का काम आंखों में धूल झोंकने वाला है. कोर्ट ने कहा कि यह मिशन केवल पैसा बांटने की मशीन बनकर रह गया है. इसके द्वारा बांटे गए पैसे से गंगा की सफाई हो रही है या नहीं, इसकी न तो निगरानी हो रही है और न ही जमीनी स्तर पर कोई काम दिख रहा है.

यह टिप्पणी मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की खंडपीठ ने गंगा प्रदूषण मामले में सुनवाई (allahabad high court on clean ganga mission) के दौरान मिशन की बजट का ब्योरा सामने आने पर की. कोर्ट ने पूछा कि गंगा सफाई के लिए खर्च किए गए करोड़ों रुपये के बजट से काम हुआ या नहीं तो इसका कोई जवाब नहीं मिला. इसके पूर्व सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट ने नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा (National Mission for Clean Ganga), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल निगम ग्रामीण एवं शहरी, नगर निगम प्रयागराज सहित कई विभागों के हलफनामों पर बारी-बारी से जानकारी मांगी.

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कोर्ट ने पूछा कि इतनी बड़ी स्कीम के लिए पर्यावरण इंजीनियर है या नहीं. इस पर जवाब दिया गया कि नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा में काम कर रहे सभी अधिकारी पर्यावरण इंजीनियर ही हैं. उनकी सहमति के बिना कोई भी परियोजना पास ही नहीं होती. इस पर कोर्ट ने पूछा कि परियोजनाओं की निगरानी कैसे की जाती है, लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर कोर्ट ने उक्त टिप्पणी की.

ये भी पढ़ें - टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, गुस्साए लोगों ने फूंकी पुलिस की गाड़ी

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में सोमवार को कहा कि नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा का काम आंखों में धूल झोंकने वाला है. कोर्ट ने कहा कि यह मिशन केवल पैसा बांटने की मशीन बनकर रह गया है. इसके द्वारा बांटे गए पैसे से गंगा की सफाई हो रही है या नहीं, इसकी न तो निगरानी हो रही है और न ही जमीनी स्तर पर कोई काम दिख रहा है.

यह टिप्पणी मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की खंडपीठ ने गंगा प्रदूषण मामले में सुनवाई (allahabad high court on clean ganga mission) के दौरान मिशन की बजट का ब्योरा सामने आने पर की. कोर्ट ने पूछा कि गंगा सफाई के लिए खर्च किए गए करोड़ों रुपये के बजट से काम हुआ या नहीं तो इसका कोई जवाब नहीं मिला. इसके पूर्व सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट ने नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा (National Mission for Clean Ganga), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल निगम ग्रामीण एवं शहरी, नगर निगम प्रयागराज सहित कई विभागों के हलफनामों पर बारी-बारी से जानकारी मांगी.

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कोर्ट ने पूछा कि इतनी बड़ी स्कीम के लिए पर्यावरण इंजीनियर है या नहीं. इस पर जवाब दिया गया कि नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा में काम कर रहे सभी अधिकारी पर्यावरण इंजीनियर ही हैं. उनकी सहमति के बिना कोई भी परियोजना पास ही नहीं होती. इस पर कोर्ट ने पूछा कि परियोजनाओं की निगरानी कैसे की जाती है, लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर कोर्ट ने उक्त टिप्पणी की.

ये भी पढ़ें - टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, गुस्साए लोगों ने फूंकी पुलिस की गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.