ETV Bharat / bharat

आकाशा एयरलाइन की कर्मचारी को महिला यात्री ने मारा थप्पड़, जानिए पूरा मामला - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को अफरातफरी मच गई. एयरपोर्ट पर महिला कर्मी ने यात्री पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 7:31 AM IST

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को हड़कंप गया. महिला यात्री पर एयरलाइन कंपनी की कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मुंबई जाने के लिए एक दंपती उड़ान के समय से लगभग 15 मिनट विलंब से एयरपोर्ट पहुंचे थे और आकाशा एयरलाइन कंपनी के काउंटर पर तैनात महिला कर्मचारी से उड़ान के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन कर्मचारी ने फ्लाइट उड़ने की बात कहकर यात्रियों से यात्रा करवाने में असमर्थता जताई, जिस पर मुंबई जाने वाली एक महिला यात्री ने आवेश में आकर कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. महिला यात्री की इस हरकत से सभी कर्मचारी सकते में आ गए जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन पर की. महिला कर्मचारी की तहरीर पर यात्री के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

महिला यात्री ने मारा थप्पड़
महिला यात्री ने मारा थप्पड़



पुलिस के मुताबिक, महिला कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आकाशा एयरलाइन काउंटर पर तैनात कर्मी ने मुंबई जाने वाले अकरम खान की पत्नी पर मारपीट गाली गलौज तथा धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला कर्मी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट सरोजिनी नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई है. महिला कर्मचारी के अनुसार, लखनऊ से मुंबई की यात्रा के लिए एक दंपत्ति एयरपोर्ट पहुंचे थे. विमान के उड़ने के समय से लगभग 15 मिनट बाद एयरपोर्ट पहुंचे और मुझसे यात्रा करने की अनुमति देने की बात कही, जिस पर मैंने बताया कि आपकी विमान यात्रा के लिए तैयार हो चुका है और उड़ान भरने वाला है, मैं इसमें आपको यात्रा नहीं करा सकती. इतने में ही अकरम खान की पत्नी ने कर्मचारी के थप्पड़ जड़ दिया, जिससे आकाशा एयरलाइन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इसकी सूचना सीआईएसएफ को देने के साथ ही सरोजिनी नगर पुलिस थाने पर दी, हालांकि उपरोक्त दोनों यात्री अगले विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए, वहीं आकाशा एयरलाइन की कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने सरोजिनी नगर थाने में दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.



सरोजनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार गिरी ने बताया कि 'यात्री अकरम खान तथा उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. यात्री मुम्बई के निवासी हैं. लखनऊ में किसी रिश्तेदार के यहां आए थे और दोनों यात्री अगले विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.'

यह भी पढ़ें : करोड़ों के गबन में यूटीआई के प्रबंधक और सहायक प्रबंधक दोषी करार, 7-7 साल की कारावास

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को हड़कंप गया. महिला यात्री पर एयरलाइन कंपनी की कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मुंबई जाने के लिए एक दंपती उड़ान के समय से लगभग 15 मिनट विलंब से एयरपोर्ट पहुंचे थे और आकाशा एयरलाइन कंपनी के काउंटर पर तैनात महिला कर्मचारी से उड़ान के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन कर्मचारी ने फ्लाइट उड़ने की बात कहकर यात्रियों से यात्रा करवाने में असमर्थता जताई, जिस पर मुंबई जाने वाली एक महिला यात्री ने आवेश में आकर कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. महिला यात्री की इस हरकत से सभी कर्मचारी सकते में आ गए जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन पर की. महिला कर्मचारी की तहरीर पर यात्री के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

महिला यात्री ने मारा थप्पड़
महिला यात्री ने मारा थप्पड़



पुलिस के मुताबिक, महिला कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आकाशा एयरलाइन काउंटर पर तैनात कर्मी ने मुंबई जाने वाले अकरम खान की पत्नी पर मारपीट गाली गलौज तथा धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला कर्मी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट सरोजिनी नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई है. महिला कर्मचारी के अनुसार, लखनऊ से मुंबई की यात्रा के लिए एक दंपत्ति एयरपोर्ट पहुंचे थे. विमान के उड़ने के समय से लगभग 15 मिनट बाद एयरपोर्ट पहुंचे और मुझसे यात्रा करने की अनुमति देने की बात कही, जिस पर मैंने बताया कि आपकी विमान यात्रा के लिए तैयार हो चुका है और उड़ान भरने वाला है, मैं इसमें आपको यात्रा नहीं करा सकती. इतने में ही अकरम खान की पत्नी ने कर्मचारी के थप्पड़ जड़ दिया, जिससे आकाशा एयरलाइन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इसकी सूचना सीआईएसएफ को देने के साथ ही सरोजिनी नगर पुलिस थाने पर दी, हालांकि उपरोक्त दोनों यात्री अगले विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए, वहीं आकाशा एयरलाइन की कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने सरोजिनी नगर थाने में दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.



सरोजनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार गिरी ने बताया कि 'यात्री अकरम खान तथा उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. यात्री मुम्बई के निवासी हैं. लखनऊ में किसी रिश्तेदार के यहां आए थे और दोनों यात्री अगले विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.'

यह भी पढ़ें : करोड़ों के गबन में यूटीआई के प्रबंधक और सहायक प्रबंधक दोषी करार, 7-7 साल की कारावास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.