ETV Bharat / bharat

Air Marshal Sadhna Saxena Nair बनीं सेना की पहली महिला अस्‍पताल सेवा महानिदेशक - एयर मार्शल साधना सक्सेना नाय

एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर (Air Marshal Sadhna Saxena Nair) ने सोमवार को अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला. वह इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली पहली महिला अधिकारी (first woman as DG hospital services) बन गईं हैं. नायर दूसरी ऐसी महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने एयर मार्शल के पद पर पदोन्नत होने तक भारतीय वायु सेना में सेवा की है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला अधिकारी एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पद्मा बंदोपाध्याय थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Oct 23, 2023, 9:51 PM IST

नई दिल्ली : एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर (Air Marshal Sadhna Saxena Nair) ने सोमवार को एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति के साथ अस्पताल सेवा महानिदेशक (सशस्त्र बल) का पदभार संभाला. भारतीय वायु सेना ने सोमवार को कहा कि वह यह पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर पहले बेंगलुरु स्थित भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रशिक्षण कमान में प्रधान चिकित्सा अधिकारी थीं. भारतीय वायु सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह एयर मार्शल बनने वाली दूसरी महिला अधिकारी हैं. उनसे पहले एयर मार्शल पद्मा बंदोपाध्याय (सेवानिवृत्त) को यह गौरव हासिल हुआ था.

साधना सक्‍सेना नायर एयर मार्शल के.पी. नायर (सेवानिवृत्त) की पत्नी हैं. नायर भारतीय वायुसेना के पहले और एकमात्र एयर मार्शल दंपति हैं. उन्हें भारतीय वायुसेना के डॉक्टरों की बेटी और बहन तथा भारतीय वायुसेना के फायटर पायलटों की पत्नी और मां होने का अनूठा गौरव भी प्राप्त है. उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले सात दशकों में भारतीय वायुसेना में सेवा की है. भारतीय वायुसेना ने कहा कि उन्होंने पुणे स्थित आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और दिसंबर 1985 में बल में नियुक्त हुईं.

  • Air Marshal Sadhna S Nair assumed the appointment of Director General Hospital Services (Armed Forces) in the office of DGAFMS on Oct 23, 2023, becoming the first woman to hold the position on promotion to the rank of Air Marshal. Prior to this appointment, the Air Officer was…

    — PIB India (@PIB_India) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके पास फैमिली मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है. उन्होंने नई दिल्‍ली स्थित एम्स में मेडिकल इंफॉर्मेटिक्स में दो साल का प्रशिक्षण पूरा किया है. उन्होंने विदेश में सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंड न्‍यूक्लियर) वारफेयर और मिलिट्री मेडिकल एथिक्स में प्रशिक्षण लिया है. वह पश्चिमी वायु कमान और प्रशिक्षण कमान की पहली और एकमात्र महिला प्रधान चिकित्सा अधिकारी थीं. उन्‍हें राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है. उन्हें सीएएस और एओसी-इन-सी प्रशस्तियां भी प्राप्त हुई हैं.

पढ़ें : एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किए बदरी विशाल के दर्शन, केदारनाथ में रुद्राभिषेक कर की देश की खुशहाली की प्रार्थना

नई दिल्ली : एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर (Air Marshal Sadhna Saxena Nair) ने सोमवार को एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति के साथ अस्पताल सेवा महानिदेशक (सशस्त्र बल) का पदभार संभाला. भारतीय वायु सेना ने सोमवार को कहा कि वह यह पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर पहले बेंगलुरु स्थित भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रशिक्षण कमान में प्रधान चिकित्सा अधिकारी थीं. भारतीय वायु सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह एयर मार्शल बनने वाली दूसरी महिला अधिकारी हैं. उनसे पहले एयर मार्शल पद्मा बंदोपाध्याय (सेवानिवृत्त) को यह गौरव हासिल हुआ था.

साधना सक्‍सेना नायर एयर मार्शल के.पी. नायर (सेवानिवृत्त) की पत्नी हैं. नायर भारतीय वायुसेना के पहले और एकमात्र एयर मार्शल दंपति हैं. उन्हें भारतीय वायुसेना के डॉक्टरों की बेटी और बहन तथा भारतीय वायुसेना के फायटर पायलटों की पत्नी और मां होने का अनूठा गौरव भी प्राप्त है. उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले सात दशकों में भारतीय वायुसेना में सेवा की है. भारतीय वायुसेना ने कहा कि उन्होंने पुणे स्थित आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और दिसंबर 1985 में बल में नियुक्त हुईं.

  • Air Marshal Sadhna S Nair assumed the appointment of Director General Hospital Services (Armed Forces) in the office of DGAFMS on Oct 23, 2023, becoming the first woman to hold the position on promotion to the rank of Air Marshal. Prior to this appointment, the Air Officer was…

    — PIB India (@PIB_India) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके पास फैमिली मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है. उन्होंने नई दिल्‍ली स्थित एम्स में मेडिकल इंफॉर्मेटिक्स में दो साल का प्रशिक्षण पूरा किया है. उन्होंने विदेश में सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंड न्‍यूक्लियर) वारफेयर और मिलिट्री मेडिकल एथिक्स में प्रशिक्षण लिया है. वह पश्चिमी वायु कमान और प्रशिक्षण कमान की पहली और एकमात्र महिला प्रधान चिकित्सा अधिकारी थीं. उन्‍हें राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है. उन्हें सीएएस और एओसी-इन-सी प्रशस्तियां भी प्राप्त हुई हैं.

पढ़ें : एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किए बदरी विशाल के दर्शन, केदारनाथ में रुद्राभिषेक कर की देश की खुशहाली की प्रार्थना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.