ETV Bharat / bharat

आसमां का सीना चीर ऑक्सीजन की 'संजीवनी' पहुंचा रही वायुसेना

कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. ऑक्सीजन की कमी से देश के कई शहरों में इंसाने की सांसें साथ छोड़ रही हैं. ऐसे में एक बार फिर भारतीय वायुसेना में ऑक्सीजन रुपी संजवनी को शहर-शहर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर दिए हैं.

Air Force
Air Force
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:58 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 5:08 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना के C-17 विमान ने सिंगापुर से पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) और दुबई से पानागढ़र के लिए तीन क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर मंगवाए हैं. इसके अलावा एक सी-17 वर्तमान में बैंकॉक से पानागढ़ एयरबेस के लिए 3 कंटेनरों को एयरलिफ्ट कर रहा है.

वहीं देश के अलग-अलग शहरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए वायुसेना के विमान लगातार आसमान का रास्ता नाप रहे हैं. इसी कड़ी में भोपाल से रांची के लिए दो कंटेनर, लखनऊ से रांची के लिए दो और जोधपुर से जामनगर के दो कंटेनरों का परिचालन जारी है. इसके अलावा IAF C130 ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए नेवी मेडिकल टीम का एयरलिफ्ट किया.

शहरों में पहुंच रही ऑक्सीजन

वायुसेना के विमान को बड़ौदा से हिंडन एयरबेस तक 75 ऑक्सीजन सिलेंडर के एयरलिफ्टिंग के लिए तैनात किया गया है. भारतीय वायुसेना ने बताया कि IAF C-17 ने चंडीगढ़ से भुवनेश्वर तक दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर, चार को हिंडन एयरबेस से रांची, चार को मुंबई से भुवनेश्वर, दो को चंडीगढ़ से रांची और एक के लिए इंदौर से जामनगर तक उड़ान भरी है.

आयरलैंड से आ रहा विमान
आयरलैंड से आ रहा विमान

आयरलैंड से आ रहा विमान

विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि आयरलैंड से 700 इकाइयां ऑक्सीजन सांद्रता और 365 वेंटिलेटर युक्त शिपमेंट आ रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली : देखिए कितने तैयार हैं वैक्सीनेशन सेंटर्स, युवाओं के मन में कैसे सवाल

वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एक इंडिगो उड़ान में हांगकांग से दिल्ली में 300 ऑक्सीजन सांद्रता और अन्य चिकित्सा उपकरण लाए गए हैं. साथ ही यह आपूर्ति आगे चल रहे सभी प्रयासों को आगे बढ़ा रही हैं जो पहले से ही हैं.

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना के C-17 विमान ने सिंगापुर से पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) और दुबई से पानागढ़र के लिए तीन क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर मंगवाए हैं. इसके अलावा एक सी-17 वर्तमान में बैंकॉक से पानागढ़ एयरबेस के लिए 3 कंटेनरों को एयरलिफ्ट कर रहा है.

वहीं देश के अलग-अलग शहरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए वायुसेना के विमान लगातार आसमान का रास्ता नाप रहे हैं. इसी कड़ी में भोपाल से रांची के लिए दो कंटेनर, लखनऊ से रांची के लिए दो और जोधपुर से जामनगर के दो कंटेनरों का परिचालन जारी है. इसके अलावा IAF C130 ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए नेवी मेडिकल टीम का एयरलिफ्ट किया.

शहरों में पहुंच रही ऑक्सीजन

वायुसेना के विमान को बड़ौदा से हिंडन एयरबेस तक 75 ऑक्सीजन सिलेंडर के एयरलिफ्टिंग के लिए तैनात किया गया है. भारतीय वायुसेना ने बताया कि IAF C-17 ने चंडीगढ़ से भुवनेश्वर तक दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर, चार को हिंडन एयरबेस से रांची, चार को मुंबई से भुवनेश्वर, दो को चंडीगढ़ से रांची और एक के लिए इंदौर से जामनगर तक उड़ान भरी है.

आयरलैंड से आ रहा विमान
आयरलैंड से आ रहा विमान

आयरलैंड से आ रहा विमान

विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि आयरलैंड से 700 इकाइयां ऑक्सीजन सांद्रता और 365 वेंटिलेटर युक्त शिपमेंट आ रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली : देखिए कितने तैयार हैं वैक्सीनेशन सेंटर्स, युवाओं के मन में कैसे सवाल

वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एक इंडिगो उड़ान में हांगकांग से दिल्ली में 300 ऑक्सीजन सांद्रता और अन्य चिकित्सा उपकरण लाए गए हैं. साथ ही यह आपूर्ति आगे चल रहे सभी प्रयासों को आगे बढ़ा रही हैं जो पहले से ही हैं.

Last Updated : Apr 30, 2021, 5:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.