नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने अकादमिक वर्ष 2020- 21 के लिए संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर की घोषणा की है. इस बात की जानकारी उसने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया ट्विवटर पर दी.
राज्य सरकार से किया अनुरोध
देश में कोविड-19 के लम्बे समय तक चलने के कारण अभिभावकों के सामने आने वाली वित्तीय कठिनाई से बचने के लिए शैक्षणिक वर्ष के कैलेंडर में संशोधन करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों से आईआईटी और एनआईटी की जारी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर भी राज्य सरकारों से अनुरोध किया है.
यह भी दी जानकारी
AICTE ने जानकारी देते हुए बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार पूर्ण वापसी के साथ PGD /PGCM को छोड़कर तकनीकी पाठ्यक्रमों की सीटें रद्द करने के लिए 30 नवंबर लास्ट डेट है. इसके अलावा उसने कहा कि 5 दिसंबर तक खाली रिक्तियों पर छात्रों को प्रवेश दिया जा सकता है. वहीं, सेकंड ईयर के नए छात्रों की कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी.
अधिक जानकारी लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
https://twitter.com/AICTE_INDIA/status/1329008158401032192