अहमदाबाद : ऑनलाइन फ्रॉड कर एक व्यक्ति के द्वारा एक कंपनी के 79 लाख 70 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है. इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद हरकत में आई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ लिया. इतना ही नहीं आरोपी से पीड़ित के खाते में 50 लाख रुपये वापस कराए गए.
बताया जाता है कि 30 मई 2023 की शाम को विट्रैग फोम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा हिम्मतनगर की शाखा के खाते से वोडाफोन कंपनी के सिम से पासवर्ड और पिन हासिल कर 79 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए. इस मामले की साइबर क्राइम से शिकायत की गई. इसी क्रम में पुलिस ने पुणे से गौतम मुखर्जी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी गौतम मुखर्जी झारखंड का रहने वाला है. वह महाराष्ट्र के पूना में इंसिडो टेक्नॉलाजी इंस्टीट्यूट लिमिटेड कंपनी में एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था, इस वजह से वह तकनीक से वाकिफ था. आरोपी ने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की कंपनी के पंजीकृत सिम का उपयोग करके कंपनी के खाते से अपने खाते में 79 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए. वह इन रुपयों में से 38 लाख रुपये से यूएसडी खरीदना चाहता था और बाकी रुपये उसने आईसीआईसीआई बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे.
हालांकि कंपनी के द्वारा समय से पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिए जाने से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए गए सारे रुपये फ्रीज कर दिए और शिकायतकर्ता को 50 लाख लौटा दिए.
ये भी पढ़ें - ऑनलाइन शॉपिंग में रहें सतर्क, साइबर फ्रॉड का बिछ चुका है जाल, जानें DO और Don't