ऋषिकेश : उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले माह आई प्राकृतिक आपदा में बह गए ऋषिगंगा नदी के पुल को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने फिर से बना दिया है, जिसे शुक्रवार को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
यहां बीआरओ की शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता एएस राठौड़ ने बताया कि इस पुल के बनने से आपदा के बाद मुख्यधारा से कट गए चमोली जिले के 13 गांव एक बार फिर से जुड़ जाएंगे.
उन्होंने बताया कि 40 टन वाहन क्षमता वाले तथा 190 मीटर लंबे इस नए बेली ब्रिज को बनाने की समयसीमा 20 मार्च थी, लेकिन बीआरओ ने इस पुल को दिन-रात एक कर तय समय से 15 दिन पहले ही बना दिया.
राठौड़ ने बताया कि बेली ब्रिज का काम 25 फरवरी को शुरू किया गया था, जिसे पूरा करने में 250 मजदूर व बीआरओ के 25 अभियंता दिन-रात जुटे रहे. परीक्षण के बाद इस पुल को पांच मार्च से जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
पढ़ें : सेना ने ऋषिगंगा नदी के ऊपर अस्थाई पुल का निर्माण किया