ETV Bharat / bharat

अरबपति गौतम अडाणी ने भारत के कोविड से निपटने के तरीके का किया बचाव - अडानी ग्रुप

अरबपति गौतम अडाणी (billionaire gautam adani) ने मंगलवार को कहा कि भारत के कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से निपटने के तरीके का बचाव करते हुए कहा कि दोष लगाने और खामियां ढूंढने की हड़बड़ी में, इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया कि इतनी बड़ी आबादी वाला एक देश यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ओशेनिया की तुलना में इस संकट से कितने बेहतर तरीके से निपटा.

अरबपति गौतम अडाणी
अरबपति गौतम अडाणी
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 5:11 PM IST

नई दिल्ली : अपने व्यापार समूह के मीडिया क्षेत्र में कदम रखने की चर्चा के बीच अरबपति गौतम अडाणी (billionaire gautam adani) ने मंगलवार को कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता की आड़ (guise of freedom of the press) में मीडिया कवरेज पक्षपाती नहीं हो सकता और आलोचना राष्ट्रीय गरिमा की कीमत पर नहीं होनी चाहिए. अडाणी ग्रुप (Adani Group) के प्रमुख ने जेपी मॉर्गन इंडिया इन्वेस्टर समिट (JPMorgan India Investor Summit) को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

उन्होंने भारत के कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से निपटने के तरीके का बचाव करते हुए कहा कि दोष लगाने और खामियां ढूंढने की हड़बड़ी में, इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया कि इतनी बड़ी आबादी वाला एक देश यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ओशेनिया की तुलना में इस संकट से कितने बेहतर तरीके से निपटा.

उन्होंने कहा कि शायद हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे और निश्चित रूप से, एक भी इंसान की जान जाना एक त्रासदी है. लेकिन हमारी आबादी का विशाल आकार यकीनन भारत में किसी भी दूसरे बड़े देश की तुलना में कोविड की चुनौती को बड़ा बना देता है. अडाणी ने कहा कि वह यह नहीं कह रहे कि आलोचना नहीं की जानी चाहिए लेकिन लोकतंत्र में जवाबदेही भी तय होनी चाहिए.

पढ़ें : कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों का संकलन 'कॉफी टेबल' के रूप में आया सामने

उन्होंने कहा कि लेकिन दोष लगाने और खामियां ढूंढ़ने की हड़बड़ी में, यह संभव है कि हम एक दूसरे सकारात्मक पक्ष को स्वीकार करने में विफल रहे कि हम कोविड संकट से कैसे निपटे हैं और किस तरह से निपट रहे हैं.

अडाणी ने साथ ही यह कहा कि आलोचना राष्ट्रीय गरिमा की कीमत पर नहीं होनी चाहिए. यह एक देश को नीचा दिखाने की कीमत पर नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता की आड़ में मीडिया कवरेज पक्षपाती नहीं होना चाहिए.

उद्योगपति ने कहा कि कहानी का हमेशा एक और पक्ष होता है जिसे दुर्भाग्य से नहीं बताया गया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : अपने व्यापार समूह के मीडिया क्षेत्र में कदम रखने की चर्चा के बीच अरबपति गौतम अडाणी (billionaire gautam adani) ने मंगलवार को कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता की आड़ (guise of freedom of the press) में मीडिया कवरेज पक्षपाती नहीं हो सकता और आलोचना राष्ट्रीय गरिमा की कीमत पर नहीं होनी चाहिए. अडाणी ग्रुप (Adani Group) के प्रमुख ने जेपी मॉर्गन इंडिया इन्वेस्टर समिट (JPMorgan India Investor Summit) को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

उन्होंने भारत के कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से निपटने के तरीके का बचाव करते हुए कहा कि दोष लगाने और खामियां ढूंढने की हड़बड़ी में, इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया कि इतनी बड़ी आबादी वाला एक देश यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ओशेनिया की तुलना में इस संकट से कितने बेहतर तरीके से निपटा.

उन्होंने कहा कि शायद हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे और निश्चित रूप से, एक भी इंसान की जान जाना एक त्रासदी है. लेकिन हमारी आबादी का विशाल आकार यकीनन भारत में किसी भी दूसरे बड़े देश की तुलना में कोविड की चुनौती को बड़ा बना देता है. अडाणी ने कहा कि वह यह नहीं कह रहे कि आलोचना नहीं की जानी चाहिए लेकिन लोकतंत्र में जवाबदेही भी तय होनी चाहिए.

पढ़ें : कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों का संकलन 'कॉफी टेबल' के रूप में आया सामने

उन्होंने कहा कि लेकिन दोष लगाने और खामियां ढूंढ़ने की हड़बड़ी में, यह संभव है कि हम एक दूसरे सकारात्मक पक्ष को स्वीकार करने में विफल रहे कि हम कोविड संकट से कैसे निपटे हैं और किस तरह से निपट रहे हैं.

अडाणी ने साथ ही यह कहा कि आलोचना राष्ट्रीय गरिमा की कीमत पर नहीं होनी चाहिए. यह एक देश को नीचा दिखाने की कीमत पर नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता की आड़ में मीडिया कवरेज पक्षपाती नहीं होना चाहिए.

उद्योगपति ने कहा कि कहानी का हमेशा एक और पक्ष होता है जिसे दुर्भाग्य से नहीं बताया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.