चंड़ीगढ़: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राजनीतिक दल एक्शन मोड में आ गए हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेता और कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद को लेकर बड़ी खबर आई है. सोनू सूद ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. हालांकि उनकी बहन मालविका चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मालविका किस पार्टी और किस सीट से चुनाव लड़ेगी, यह अभी तय नहीं हुआ है.
कयासों का दौर शुरू
मालविका के चुनाव लड़ने के फैसले के साथ ही अब कयासों का दौर शुरू हो गया है. कुछ दिनों पहले मालविका की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ भी एक तस्वीर वायरल हुई है. इस तस्वीर में मालविका के साथ उनके अभिनेता भाई सोनू सूद भी थे. हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' का एलान किया था.
भाई सोनू के साथ चलाती हैं चैरिटी फाउंडेशन
तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी मालविका सूद सच्चर (38) मोगा शहर की सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं. सोनू सूद की बड़ी बहन मोनिका शर्मा अमेरिका में रहती हैं. मालविका और सोनू साथ मिलकर अपने दिवंगत माता-पिता शक्ति सागर सूद और सरोज बाला सूद की याद में सूद चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मालविका एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं. वह जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त अंग्रेजी की कोचिंग भी देती हैं. उन्होंने शिक्षाविद गौतम सच्चर से शादी की है और यह दंपती फाउंडेशन द्वारा संचालित चैरिटी परियोजनाओं की देखभाल करता है.