अजमेर. जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवती पर केमिकल फेंकने का मामला सामने आया है. घटना में युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, जिसे परिजनों ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल युवती का उपचार चल रहा है. साथ ही बताया गया कि आरोपी ने युवती के चेहरा और आंखों पर केमिकल फेंका, जिससे पीड़िता के आंखों में तेज जलन है. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, युवती पर केमिकल फेंकने वाला आरोपी पेशे से फोटोग्राफर है और वो युवती पर शादी का दबाव बना रहा था. युवती के इनकार करने पर बुधवार को आरोपी उसके घर पहुंच गया. इस दौरान उसने युवती के चेहरे पर बाथरूम क्लीनर केमिकल से अटैक किया. इस घटना में युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अजमेर साउथ के वृताधिकारी रामचंद्र चौधरी ने बताया, ''रामगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवती पर आरोपी ने बाथरूम क्लीनर केमिकल फेंक दिया. इस घटना में युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, जिसे इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवती की स्थिति नाजुक बनी हुई है.'' साथ ही उन्होंने बताया, ''आरोपी पेश से फोटोग्राफर है, जिसकी शिनाख्त आशीष राजोरिया के रूप में हुई है. वहीं, बुधवार को आरोपी युवती के घर में पीछे के दरवाजे से घुस गया और उस पर शादी का दबाव बनाने लगा. इतना ही नहीं उसे अपने साथ जाने की जिद्द पर अड़ गया. हालांकि, जब युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया तो तैश में आकर आरोपी ने उस पर बाथरूम क्लीनर केमिकल फेंक दिया. इसके बाद युवती की आंखों और चेहरे पर जलन होने लगी.'' उन्होंने बताया, ''फिलहाल फोरेंसिक टीम युवती पर फेंके गए केमिकल की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी आशीष राजोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.''
इसे भी पढ़ें - चूरूः एसिड अटैक पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीछे के दरवाजे से घर में घुसा आरोपी : पीड़िता की मां ने बताया, ''मुंह पर कपड़ा बांधकर एक युवक उनके घर में पीछे के दरवाजे से घुसा और उसने उनकी बेटी के चेहरे पर बाथरूम क्लीनर केमिकल फेंक दिया. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया.'' वहीं, पीड़िता के पिता ने बताया, ''सुबह वो काम पर गए हुए थे. इस दौरान एक अज्ञात युवक उनके घर में घुसा और उसने उनकी बेटी के चेहरे पर बाथरूम क्लीनर केमिकल फेंक दिया. साथ ही आरोपी ने घर में जमकर तोड़फोड़ भी की और फिर वहां से भाग गया.''
आरोपी युवती पर बना रहा था शादी का दबाव : पुलिस को दिए बयान में पीड़ित आने बताया कि आरोपी पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा था. साथ ही उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. हालांकि, वो कई बार उसे मना कर चुकी थी. घटना के दौरान भी आरोपी शादी का दबाव बना रहा था और जब उसने इससे इनकार किया तो तैश में आकर आरोपी ने उस पर केमिकल फेंक दिया.