ETV Bharat / bharat

Delhi Murder Case: शाहबाद डेयरी से परिवार समेत भगाया गया था आरोपी साहिल, तब भी लड़की का पीछा करना नहीं छोड़ा - Sahil was driven away along with his family

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की हत्या का आरोपी साहिल के बारे में नई जानकारी सामने आ रही है. जैन कॉलोनी के लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी लड़ाई-झगड़ा करता था, जिस कारण उसे परिवार समेत शाहबाद डेयरी इलाके से भगा दिया गया था. इसके बावजूद वह शाहबाद डेयरी इलाके जाता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 31, 2023, 10:01 AM IST

Updated : May 31, 2023, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले साहिल की हरकतों से कॉलोनी वाले परेशान थे. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि साहिल पहले भी शाहबाद डेरी इलाके में लड़ाई-झगड़े करता था. इसीलिए उसे दो साल पहले शाहबाद डेयरी से परिवार समेत भगा दिया गया था. इसके बाद वह जैन कॉलोनी में रहने लगा था. शाहबाद डेयरी से जैन कॉलोनी में शिफ्ट हो जाने के बावजूद उसने वहां आना-जाना नहीं छोड़ा. वह लड़की से मिलने किसी न किसी बहाने शाहबाद डेयरी जाता ही रहता था. वह कभी काम के बहाने तो कभी किसी से मिलने के बहाने जाता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लड़की के साथ अक्सर आसपास के पार्क में दिख जाता था. लोगों के टोकने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था.

ली जाएगी मनोवैज्ञानिक की मदद
हत्या का आरोपी साहिल बार-बार अपने बयान बदल रहा है और पुलिस को बरगलाने का प्रयास कर रहा है. इसे लेकर पुलिस भी अपनी तैयारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि यदि वह जांच में सहयोग नहीं करेगा तो उसका भी इंतजाम किया जाएगा. पुलिस आरोपी की रिमांड बढ़वाने के लिए कोर्ट से अपील करेगी. पुलिस का कहना है कि वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. बार-बार बदल रहे उसके बयानों की सत्यता जानने के लिए पुलिस मनोवैज्ञानिक की भी मदद ले सकती है.

ये भी पढेंः Delhi Shahbad Dairy Murder: शाहबाद डेयरी घटना के विरोध में ABVP छात्रों ने निकाला जस्टिस मार्च, की ये मांग

उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि साहिल द्वारा बताए गए तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. साइंटिफिक सबूत जुटाने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. डीसीपी ने बताया कि हत्या के वक्त का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिख रहा है सभी 12 लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक भी किया जाएगा कि ऐसे समय में वह पीड़ित की मदद कर सकें.

ये भी पढे़ंः ग्रेटर नोएडा में दो छात्रों के साथ मारपीट, एक के सिर में लगे 14 टांके

नई दिल्ली: शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले साहिल की हरकतों से कॉलोनी वाले परेशान थे. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि साहिल पहले भी शाहबाद डेरी इलाके में लड़ाई-झगड़े करता था. इसीलिए उसे दो साल पहले शाहबाद डेयरी से परिवार समेत भगा दिया गया था. इसके बाद वह जैन कॉलोनी में रहने लगा था. शाहबाद डेयरी से जैन कॉलोनी में शिफ्ट हो जाने के बावजूद उसने वहां आना-जाना नहीं छोड़ा. वह लड़की से मिलने किसी न किसी बहाने शाहबाद डेयरी जाता ही रहता था. वह कभी काम के बहाने तो कभी किसी से मिलने के बहाने जाता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लड़की के साथ अक्सर आसपास के पार्क में दिख जाता था. लोगों के टोकने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था.

ली जाएगी मनोवैज्ञानिक की मदद
हत्या का आरोपी साहिल बार-बार अपने बयान बदल रहा है और पुलिस को बरगलाने का प्रयास कर रहा है. इसे लेकर पुलिस भी अपनी तैयारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि यदि वह जांच में सहयोग नहीं करेगा तो उसका भी इंतजाम किया जाएगा. पुलिस आरोपी की रिमांड बढ़वाने के लिए कोर्ट से अपील करेगी. पुलिस का कहना है कि वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. बार-बार बदल रहे उसके बयानों की सत्यता जानने के लिए पुलिस मनोवैज्ञानिक की भी मदद ले सकती है.

ये भी पढेंः Delhi Shahbad Dairy Murder: शाहबाद डेयरी घटना के विरोध में ABVP छात्रों ने निकाला जस्टिस मार्च, की ये मांग

उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि साहिल द्वारा बताए गए तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. साइंटिफिक सबूत जुटाने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. डीसीपी ने बताया कि हत्या के वक्त का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिख रहा है सभी 12 लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक भी किया जाएगा कि ऐसे समय में वह पीड़ित की मदद कर सकें.

ये भी पढे़ंः ग्रेटर नोएडा में दो छात्रों के साथ मारपीट, एक के सिर में लगे 14 टांके

Last Updated : May 31, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.