दुर्ग: दुर्ग में बीते दो मई को दिल दहलाने वाली घटना हुई थी. यहां एक शख्स ने एक कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पहले कुत्ते को तार से बांधा. पिर उसे घसीट घसीट कर जमीन पर घुमाया और फिर बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से दुर्ग में पशु प्रेमियों का गुस्सा फूट गया था. मामला थाने पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दो मई को दर्ज कराई गई थी शिकायत: कुत्ते को मौत के घाट उतारने की शिकायत दो मई को दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने बताया कि दुर्ग के सिटी इलाके का यह मामला है. यहां की सोसायटी में रहने वाले शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि" आरोपी इमारत में सुरक्षाकर्मी का काम करता है. उसने पहले कुत्ते के पैरों को तारों से बांधा. फिर उसे तब तक घसीटा, जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई. उसके मरने के बाद उसने कुत्ते को फेंक दिया.
शनिवार को हुई गिरफ्तारी: इस केस में आरोपी युवक की गिरफ्तारी शनिवार को हुई है. भारतीय दंड संहिता की धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. इसमें जानवरों को अपाहिज बनाने और उसे मौत के घाट उतारने का मामला भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: janjgir champa कुत्ते की पिटाई करना पड़ा भारी, पशु प्रेमियों का फूटा गुस्सा
इससे पहले रायपुर और जांजगीर चांपा में भी कुत्ते के साथ क्रूरता का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. प्रदेश में इस तरह के मामलों को लेकर पशु प्रेमी सजग रहते हैं और आरोपियों पर कार्रवाई के लिए आगे रहते हैं.