नई दिल्ली: सिक्किम घूमने पहुंचे एक परिवार के साथ उस समय अचानक हादसा हो गया, जब परिवार के बाकी सदस्य पुल के किनारे खड़े होकर कैमरे में तस्वीरें कैद कर रहे थे. अचानक उस सख्स का और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और दोनों पुल के नीचे गिर गए. यह हादसा गुरुवार को हुआ था.
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि 11वीं बटालियन की टीम ने उत्तरी सिक्किम में ड्राइवर का शव बरामद किया है. वह लोकल का ही रहने वाला है. नागा गांव के पास रीत चू पुल से यह ड्राइवर और एक पर्यटक गलती से नीचे गिर गए थे. जब वे पुल के किनारे पर खड़े होकर तस्वीरें खींच रहे थे. इसी दौरान अचानक संतुलन खो बैठे और नदी के निचले हिस्से में गिर गए. लापता पर्यटक पटना का रहने वाला बताया जा रहा है, जो पत्नी, बेटे और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने सिक्कम की यात्रा पर गया था.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप