ETV Bharat / bharat

राजस्थान में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, अलग-अलग घटनाओं में 10 की मौत...सीएम ने जताया दुख - 10 died in idol immersion in Rajasthan

राजस्थान में आज का दिन ब्लैक वेडनसडे साबित हुआ है. मूर्ति विसर्जन के दौरान राज्य के तीन जिलों में हुए हादसे के दौरान 10 लोगों की मौत (10 died in idol immersion in Rajasthan) हो गई. ये हादसे अजमेर, चित्तौड़गढ़ और धौलपुर जिले में हुए हैं. अजमेर के नसीराबाद में पानी में डूबने से 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि चित्तौड़गढ़ में 3 और धौलपुर में एक युवक की मौत हुई है.

Accident during idol immersion in Nasirabad, Five people died due to drowning in Pond
नसीराबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा.
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन जिलों में हुए (10 died in idol immersion in Rajasthan) अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. अजमेर के नसीराबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि चित्तौड़गढ़ के निंम्बाहेड़ा में मूर्ति विसर्जन के दौरान 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

तीनों जिलों में हादसे के बाद शवों को मोर्चरी लाने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. तीन जिलों में हुए इन हादसों को सुनकर हर कोई दुखी हो गया. सीएम अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए पानी में डूबने से हुई मौत पर दुख जताया है.

पढ़ें. नसीराबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 6 लोगों की नाड़ी में डूबने से मौत

नसीराबाद में 6 लोग डूबेः अजमेर के नसीराबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई. सदर थाना इलाके के नांदला गांव के निकट पानी की नाड़ी में डूबने से यह हादसा हुआ है. हादसे के दौरान पहले 5 लोगों के मौत की सूचना मिली थी. लेकिन बाद में एक शव पानी से और निकाला गया. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. एसपी चुनाराम जाट हादसे के बाद मौके पर पहुंचे. वहीं मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौजूद है. ग्रामीणों की मदद से सभी के शव नसीराबाद अस्पताल की (Accident during idol immersion in Nasirabad) मोर्चरी में पहुंचाए गए. अचानक हुए दर्दनाक हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि सभी को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई है. बता दें कि 15 दिन में यह तीसरा यह बड़ा हादसा है.

पढ़ें. मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

चित्तौड़गढ़ में तीन बच्चों की डूबने से मौतः चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चों के शवों को पानी से निकालकर जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा लाया गया. हादसे की सूचना पर निंबाहेड़ा सदर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

धौलपुर में एक युवक की मौतः जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को हादसा हो (youth drowned in river in dholpur) गया. विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव का रेस्क्यू किया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. यह हादसा बसेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत (Basedi police station of Dholpur) पड़ने वाले सलेमपुर गांव के समीप हुआ. मृतक युवक की शिनाख्त अंगद के रूप में हुई है.

जयपुर. राजस्थान में बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन जिलों में हुए (10 died in idol immersion in Rajasthan) अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. अजमेर के नसीराबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि चित्तौड़गढ़ के निंम्बाहेड़ा में मूर्ति विसर्जन के दौरान 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

तीनों जिलों में हादसे के बाद शवों को मोर्चरी लाने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. तीन जिलों में हुए इन हादसों को सुनकर हर कोई दुखी हो गया. सीएम अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए पानी में डूबने से हुई मौत पर दुख जताया है.

पढ़ें. नसीराबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 6 लोगों की नाड़ी में डूबने से मौत

नसीराबाद में 6 लोग डूबेः अजमेर के नसीराबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई. सदर थाना इलाके के नांदला गांव के निकट पानी की नाड़ी में डूबने से यह हादसा हुआ है. हादसे के दौरान पहले 5 लोगों के मौत की सूचना मिली थी. लेकिन बाद में एक शव पानी से और निकाला गया. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. एसपी चुनाराम जाट हादसे के बाद मौके पर पहुंचे. वहीं मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौजूद है. ग्रामीणों की मदद से सभी के शव नसीराबाद अस्पताल की (Accident during idol immersion in Nasirabad) मोर्चरी में पहुंचाए गए. अचानक हुए दर्दनाक हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि सभी को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई है. बता दें कि 15 दिन में यह तीसरा यह बड़ा हादसा है.

पढ़ें. मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

चित्तौड़गढ़ में तीन बच्चों की डूबने से मौतः चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चों के शवों को पानी से निकालकर जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा लाया गया. हादसे की सूचना पर निंबाहेड़ा सदर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

धौलपुर में एक युवक की मौतः जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को हादसा हो (youth drowned in river in dholpur) गया. विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव का रेस्क्यू किया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. यह हादसा बसेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत (Basedi police station of Dholpur) पड़ने वाले सलेमपुर गांव के समीप हुआ. मृतक युवक की शिनाख्त अंगद के रूप में हुई है.

Last Updated : Oct 5, 2022, 10:37 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.