ETV Bharat / bharat

Rajasthan AAP Candidate List : राजस्थान में आप ने जारी की पहली लिस्ट, 23 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में पार्टी ने 23 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.

Rajasthan AAP Candidate List
Rajasthan AAP Candidate List
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 11:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के रण में उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार रात को जारी कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 23 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रत्याशियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी पहली सूची में गंगानगर से डॉ हरिश रहेजा , रायसिंहनगर से धनाराम मेघवाल , भादरा से महंत रूपनाथ , पिलानी से राजेंद्र मेवाड़ , नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा , खंडेला से राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी प्रकार नीमकाथाना से महेंद्र मांड्या , श्रीमाधोपुर से अशोक शर्मा , आमेर से पीएस तोमर , विद्याधर नगर से संजय बियानी , बगरू से रितु सावरिया , मुंडावर से अनीता चौधरी को टिकट दिया है.

  • Announcement 📣

    First list of candidates for Rajasthan Assembly Elections 2023 is here.

    All the best to all the candidates ️🏻

    इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#EkMaukaKejriwalKo pic.twitter.com/tDJqMJ5tNP

    — AAP Rajasthan (@AAPRajasthan) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Congress Third List : कांग्रेस ने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, धौलपुर से शोभारानी को मिला टिकट, 9 विधायक रिपीट

इसे भी पढ़ें - भारत आदिवासी पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवार की पहली लिस्ट, राजकुमार रोत चौरासी से लड़ेंगे चुनाव

इसी प्रकार थानागाजी से कैलाश मीणा , वैर से चरण दास जाटव , बयाना से मुकेश टाइगर, निवाई से महेश कुमार महेशी , देवली उनियारा से डॉ राजेंद्र सिंह मीणा, गोगुंदा से हेमाराम मिल, उदयपुर से मनोज लबाना, डूंगरपुर से देवेंद्र कटारा, आसपुर से मुकेश कुमार, चौरासी से शंकरलाल आमलिया, कुशलगढ़ से विजय सिंह को उम्मदिवार बनाया गया है. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कांग्रेस 95 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, भाजपा 124 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार चुकी है.

जयपुर. राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के रण में उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार रात को जारी कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 23 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रत्याशियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी पहली सूची में गंगानगर से डॉ हरिश रहेजा , रायसिंहनगर से धनाराम मेघवाल , भादरा से महंत रूपनाथ , पिलानी से राजेंद्र मेवाड़ , नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा , खंडेला से राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी प्रकार नीमकाथाना से महेंद्र मांड्या , श्रीमाधोपुर से अशोक शर्मा , आमेर से पीएस तोमर , विद्याधर नगर से संजय बियानी , बगरू से रितु सावरिया , मुंडावर से अनीता चौधरी को टिकट दिया है.

  • Announcement 📣

    First list of candidates for Rajasthan Assembly Elections 2023 is here.

    All the best to all the candidates ️🏻

    इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#EkMaukaKejriwalKo pic.twitter.com/tDJqMJ5tNP

    — AAP Rajasthan (@AAPRajasthan) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Congress Third List : कांग्रेस ने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, धौलपुर से शोभारानी को मिला टिकट, 9 विधायक रिपीट

इसे भी पढ़ें - भारत आदिवासी पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवार की पहली लिस्ट, राजकुमार रोत चौरासी से लड़ेंगे चुनाव

इसी प्रकार थानागाजी से कैलाश मीणा , वैर से चरण दास जाटव , बयाना से मुकेश टाइगर, निवाई से महेश कुमार महेशी , देवली उनियारा से डॉ राजेंद्र सिंह मीणा, गोगुंदा से हेमाराम मिल, उदयपुर से मनोज लबाना, डूंगरपुर से देवेंद्र कटारा, आसपुर से मुकेश कुमार, चौरासी से शंकरलाल आमलिया, कुशलगढ़ से विजय सिंह को उम्मदिवार बनाया गया है. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कांग्रेस 95 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, भाजपा 124 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.