ETV Bharat / bharat

Punjab Government: पंजाब में मंत्रियों को स्टाफ मिला, नहीं हुआ विभागों का बंटवारा

पंजाब में भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government in Punjab) के मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद भी उनके पोर्टफोलियो को लेकर संस्पेंस बना हुआ है. पंजाब और इन मंत्रियों के हलकों के लोगों की नजरें भी इसी की तरफ हैं कि किस को कौन सा महकमा मिलेगा. परन्तु, पार्टी और सरकार की तरफ से इस बारे कोई फैसला नहीं किया गया है.

raw
raw
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 8:47 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government in Punjab) के मंत्री अब भी अपने विभागों को लेकर असमंजस में हैं. उन्हें शपथ लिए हुए दो दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. पंजाब की जनता और इन मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्रों की निगाहें भी इस बात पर हैं कि किसको, कौन सा विभाग मिलेगा. हालांकि पार्टी या सरकार ने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है.

सोमवार को दोपहर से ठीक पहले सरकार ने पंजाब के कुछ मंत्रियों के विभागों में स्टाफ आवंटित कर दिया. सभी मंत्रियों को एक निजी सचिव, एक निजी सहायक और एक अन्य स्टाफ सदस्य दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किये गये हैं कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए स्थानान्तरण एवं पदस्थापना की जा रही है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जायेंगे.

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

सीएम भगवंत मान के 10 मंत्रियों ने शपथ ली है. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई है. इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राज्य के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने किया. 10 नए कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है. जिसमें दिर्बा से दूसरी बार विधायक हरपाल चीमा और बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर के अलावा आम आदमी पार्टी ने आठ नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें- पुष्कर सिंह धामी बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, राजनाथ सिंह ने कही ये बड़ी बात

नए चेहरों में जंडियाला विधानसभा क्षेत्र से बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ, मानसा विधानसभा क्षेत्र से डॉ. विजय सिंगला शामिल हैं. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र भोआ से लाल चंद कटारुचक, विधानसभा क्षेत्र अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, विधानसभा क्षेत्र पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर, विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर से ब्रह्मशंकर जिम्पा और श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस को शामिल किया गया है.

चंडीगढ़: पंजाब में भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government in Punjab) के मंत्री अब भी अपने विभागों को लेकर असमंजस में हैं. उन्हें शपथ लिए हुए दो दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. पंजाब की जनता और इन मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्रों की निगाहें भी इस बात पर हैं कि किसको, कौन सा विभाग मिलेगा. हालांकि पार्टी या सरकार ने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है.

सोमवार को दोपहर से ठीक पहले सरकार ने पंजाब के कुछ मंत्रियों के विभागों में स्टाफ आवंटित कर दिया. सभी मंत्रियों को एक निजी सचिव, एक निजी सहायक और एक अन्य स्टाफ सदस्य दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किये गये हैं कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए स्थानान्तरण एवं पदस्थापना की जा रही है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जायेंगे.

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

सीएम भगवंत मान के 10 मंत्रियों ने शपथ ली है. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई है. इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राज्य के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने किया. 10 नए कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है. जिसमें दिर्बा से दूसरी बार विधायक हरपाल चीमा और बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर के अलावा आम आदमी पार्टी ने आठ नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें- पुष्कर सिंह धामी बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, राजनाथ सिंह ने कही ये बड़ी बात

नए चेहरों में जंडियाला विधानसभा क्षेत्र से बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ, मानसा विधानसभा क्षेत्र से डॉ. विजय सिंगला शामिल हैं. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र भोआ से लाल चंद कटारुचक, विधानसभा क्षेत्र अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, विधानसभा क्षेत्र पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर, विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर से ब्रह्मशंकर जिम्पा और श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.