नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव को लेकर आज राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहीं. यह घटना कोलकाता में हुई. हालांकि, शाम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर कथित तौर से हमला किए जाने की बात सामने आई. इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर धरना दे रहे बीजेपी कार्यकर्ता गुरुवार को जबरन अंदर घुस गए. इस दौरान वे सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की.
इस संबंध में मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि 'आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैर मौजूदगी में, मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की." अमित शाह को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि ''अमित शाह जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए, तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?'
-
आज बीजेपी के गुंडे मेरी ग़ैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाज़े तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की. @AmitShah जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएँगे? pic.twitter.com/aDwjz6DR3B
— Manish Sisodia (@msisodia) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज बीजेपी के गुंडे मेरी ग़ैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाज़े तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की. @AmitShah जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएँगे? pic.twitter.com/aDwjz6DR3B
— Manish Sisodia (@msisodia) December 10, 2020आज बीजेपी के गुंडे मेरी ग़ैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाज़े तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की. @AmitShah जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएँगे? pic.twitter.com/aDwjz6DR3B
— Manish Sisodia (@msisodia) December 10, 2020
सीएम केजरीवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया. दरसअल, राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के संबंध में ट्वीट किया. इस पर सिसोदिया की घटना के हवाले से केजरीवाल ने पूछा कि आम आदमी पार्टी के किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े होने के कारण भाजपा में इतनी बौखलाहट क्यों है ?
ये भी पढ़िएः-डिप्टी CM हाउस के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, सिसोदिया के इस्तीफे की मांग
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. DCW की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने पुलिस से पूछा है कि 'कैसे पुलिस की मौजूदगी में घर में घुसे गुंडे, कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी.' स्वाति मालीवाल ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कैसे कुछ गुंडे उनके घर में घुसते हैं? और उप मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी और बच्चों पर हमले का प्रयास करते हैं? क्या दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी. जब एक जनप्रतिनिधि ही अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा 'हैरान हूं कैसे पुलिस की मौजूदगी में पचासों गुंडे उपमुख्यमंत्री के घर में घुसे और उनके परिवार पर हमले का प्रयास किया. क्या पुलिस ने FIR दर्ज कर किसी को अरेस्ट किया है? जिस राज्य की पुलिस के चलते राज्य के CM, उप मुख्यमंत्री और उनका परिवार सुरक्षित नहीं है, उस राज्य के आम लोगों का क्या होगा?
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सिसोदिया के आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के बाद आप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सिसोदिया के घर का गेट तोड़कर अंदर दाखिल होने का आरोप लगाया. जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया. पुलिस का कहना है कि ये दावा गलत है. हालांकि, डिप्टी CM के सेक्रेटरी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू हो गई है.
AAP का आरोप- बीजेपी कार्यकर्ताओं को बचा रही पुलिस
पूरे मामले को लेकर आप की ओर से दो वीडियो भी जारी किए गए हैं, जो डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे के हैं. इन वीडियो में कुछ लोग तेजी से गेट की ओर बढ़ते दिख रहे हैं और फिर गेट खोलकर अंदर भी दाखिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ये आज की वीडियो है जिसमें दिल्ली पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के बजाय उनका समर्थन कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये वीडियो फुटेज जुलाई महीने की है.
पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया
सिसोदिया के घर हुई घटना के आधार पर आप प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने आरोप लगाया ये सुनियोजित हमला था, जिसे दिल्ली पुलिस की मदद से अंजाम दिया गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यहां किसी प्रदर्शन की इजाजत नहीं थी. एक भीड़ आई जो डिप्टी CM के कैम्प ऑफिस में दाखिल हुई. इसमें से 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
दिल्ली भाजपा ने आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री के आवास का गेट तोड़कर अंदर घुस गए. उस समय मनीष सिसोदिया घर पर नहीं थे, सिर्फ उनकी पत्नी और बच्चे थे. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह हमला गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ है. पार्टी के दो प्रमुख प्रवक्ताओं ने इस मुद्दे पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
'दिल्ली में है अराजकता का माहौल'
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने भाजपा और गृह मंत्री को निशाने पर लिया. दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली में अराजकता का माहौल है. एक तरफ, सीएम के आवास के सामने भाजपा के नेता बैठे हैं, सीएम को नजरबंद किया गया, वहीं अब डिप्टी सीएम के घर पर हमला हो रहा है.
'पुलिस ने हटाए बैरिकेड'
सौरभ ने इस दौरान दो वीडियो भी दिखाए, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर में जाते दिख रहे हैं. सौरभ ने कहा कि पहले पुलिस ने इनके लिए बैरिकेड हटाए और फिर उन्हें गेट तोड़ते देखती रही. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन आवास नहीं, दफ्तर पर होता है और तब होता है, जब वो व्यक्ति वहां पर मौजूद हो. लेकिन मनीष सिसोदिया की गैर मौजूदगी में यह सब हुआ.
'दिल्ली के लिए काला दिन'
आतिशी ने इसे दिल्ली के राजनीतिक इतिहास की ऐसी पहली घटना और दिल्ली के लिए आज काला दिन करार दिया. उन्होंने कहा कि 'पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के गुंडों ने डिप्टी सीएम के घरपर हमला किया. उन्होंने सीधे तौर पर इसके लिए गृह मंत्री को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि 'पहले उन्होंने भाजपा के गुंडे भेजे और फिर उनकी प्रोटेक्शन के लिए पुलिस को भेजा.'
'क्या यह चुनावी हार का बदला है'
इस चुनाव से जोड़ते हुए आतिशी ने कहा कि क्या विधानसभा चुनाव की हार का बदला है, क्या यह डर है कि एमसीडी चुनाव में भी वही हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने सीएम को नजरबंद किया और अब ऐसे हमले करा रहे हैं. आतिशी ने कहा कि हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे और अभी एफआईआर कराने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित
इससे पहले पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हुए कथित हमले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे इसलिए सुरक्षित रहे, क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. जबकि पथराव के कारण अन्य भाजपा नेताओं के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले पर हुए हमले के दौरान घायल हुए हैं. बता दें, डायमंड हार्बर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है.