धारवाड़ : कर्नाटक के धारवाड़ में एक संजीवनी पार्क है, जहां प्रवेश करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. संजीवनी पार्क कपल्स के लिए एक पसंदीदा जगह है. कॉलेज के कई छात्र और प्रेमी-प्रेमिका संजीवनी पार्क आते हैं. कर्नाटक के संजीवनी पार्त में किसी प्रकार की अशोभनीय हरकत ना हो इसलिए वहां आने-जाने वालों के लिए पहचान पत्र, कॉलेज आईडी और आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है.
जंगलों और औषधीय पौधों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कर्नाटक के संजीवनी पार्क को 72 एकड़ भूमि पर बनाया गया है. इसके अलावा 10 एकड़ में बगीचा भी बनाया गया है. बता दें, पार्क में बैठने, पीने के पानी, पैदल पथ, वॉच टॉवर सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं. पार्क में प्रवेश करते और पास प्राप्त करते समय आधार कार्ड दिखाना पड़ता है.
पढ़ें: विशेषज्ञ का दावा : 1959 के चीनी दावे के अनुसार हो रहा लद्दाख में सेना का विघटन
जोनल फॉरेस्ट ऑफिसर आरएस उप्पारा ने बताया कि कर्नाटक का संजीवनी पार्क शहर के बाहरी इलाके में है. यहां के आसपास का इलाका घने पेड़ों से भरा हुआ है इसलिए तमाम प्रेमी आते हैं और अशोभनीय व्यवहार करते हैं. स्कूल छात्र-छात्राओं का यह व्यवहार यहां के लोगों को परेशान कर रहा है. ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए अधिकारियों ने संजीवनी पार्क में आने वालों के लिए आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है.