ETV Bharat / bharat

Man stuck between rocks: हैदराबाद में चट्टानों के बीच फंसा युवक, पुलिस ने बचायी जान - हैदराबाद में चट्टानों के बीच फंसा युवक

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महाराष्ट्र का एक युवक चट्टानों के बीच फंसा गया. बाद में पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचायी.

Etv BharatYouth trapped between rocks in Hyderabad, police saved his life
Etv Bharatहैदराबाद में चट्टानों के बीच फंसा युवक, पुलिस ने बचायी जान
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:22 AM IST

हैदराबाद: महाराष्ट्र के एक युवक का हैदराबाद में सैर सपाटा करना भारी पड़ गया. दरअसल युवक रोजगार के सिलसिले में यहां आया था. इस बीच वह एक मैदान में सैर सपाटा करने चला गया. उसने एक चट्टान देखा और खुश होकर उसके ऊपर चढ़ गया. तभी वह फिसलकर गिरा और चट्टानों के बीच में फंस गया. बाद में पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचायी.

महाराष्ट्र का राजू (26) नौकरी की तलाश में शहर आया था. सोमवार शाम को वह तिरुमलगिरी केन कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन में गया. वहां बड़ी चट्टान को देखकर वह बहुत खुश हुआ और मजे के लिए उस पर चढ़ गया. वह अपनी पकड़ खो बैठा और दो चट्टानों के बीच गिर गया. वह बाहर आकर चिल्ला नहीं सकता था. स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान की और तिरुमलगिरी पुलिस को इसकी सूचना दी. करीब 3 घंटे तक वह उसमें फंसा रहा.

तिरुमलगिरी पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल रामबाबू, बाशा और राजू वहां पहुंचे. उसके कमर में रस्सियां बांधकर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला. बाद में उसे इलाज के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहां से वह सोमवार की रात अपने पैतृक स्थान जाने के लिए सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा. सीआई श्रवण कुमार ने राजू को बचाने वाले आरक्षकों को बधाई दी.

बता दें कि दिसंबर में भी तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के एक जंगली इलाके में चट्टानों के बीच एक युवक फंस गया था. हालांकि व्यक्ति को लगभग 24 घंटे लंबे अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया. रेड्डीपेट गांव निवासी सी. राजू मंगलवार को फिसलकर चट्टानों के बीच फंस गया था. इस दौरान वह हिल भी नहीं पा रहा था. राजू अपने दोस्त के साथ इलाके में घूम रहा था. इस दौरान उसका फोन चट्टानों के अंदर गिर गया, जिसे निकालते समय यह घटना हुई.

ये भी पढ़ें- Telangana Govt vs Governor : बजट सत्र से पहले गवर्नर और सरकार के बीच सुलह

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन ने उसे बचाने का प्रयास किया और जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार शाम करीब चार बजे बचाव अभियान शुरू किया. बचाव अभियान की निगरानी कर रहे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को बचाने के प्रयास के तहत चट्टानों को तोड़ने के लिए बृहस्पतिवार को विस्फोट किया गया.

हैदराबाद: महाराष्ट्र के एक युवक का हैदराबाद में सैर सपाटा करना भारी पड़ गया. दरअसल युवक रोजगार के सिलसिले में यहां आया था. इस बीच वह एक मैदान में सैर सपाटा करने चला गया. उसने एक चट्टान देखा और खुश होकर उसके ऊपर चढ़ गया. तभी वह फिसलकर गिरा और चट्टानों के बीच में फंस गया. बाद में पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचायी.

महाराष्ट्र का राजू (26) नौकरी की तलाश में शहर आया था. सोमवार शाम को वह तिरुमलगिरी केन कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन में गया. वहां बड़ी चट्टान को देखकर वह बहुत खुश हुआ और मजे के लिए उस पर चढ़ गया. वह अपनी पकड़ खो बैठा और दो चट्टानों के बीच गिर गया. वह बाहर आकर चिल्ला नहीं सकता था. स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान की और तिरुमलगिरी पुलिस को इसकी सूचना दी. करीब 3 घंटे तक वह उसमें फंसा रहा.

तिरुमलगिरी पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल रामबाबू, बाशा और राजू वहां पहुंचे. उसके कमर में रस्सियां बांधकर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला. बाद में उसे इलाज के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहां से वह सोमवार की रात अपने पैतृक स्थान जाने के लिए सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा. सीआई श्रवण कुमार ने राजू को बचाने वाले आरक्षकों को बधाई दी.

बता दें कि दिसंबर में भी तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के एक जंगली इलाके में चट्टानों के बीच एक युवक फंस गया था. हालांकि व्यक्ति को लगभग 24 घंटे लंबे अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया. रेड्डीपेट गांव निवासी सी. राजू मंगलवार को फिसलकर चट्टानों के बीच फंस गया था. इस दौरान वह हिल भी नहीं पा रहा था. राजू अपने दोस्त के साथ इलाके में घूम रहा था. इस दौरान उसका फोन चट्टानों के अंदर गिर गया, जिसे निकालते समय यह घटना हुई.

ये भी पढ़ें- Telangana Govt vs Governor : बजट सत्र से पहले गवर्नर और सरकार के बीच सुलह

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन ने उसे बचाने का प्रयास किया और जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार शाम करीब चार बजे बचाव अभियान शुरू किया. बचाव अभियान की निगरानी कर रहे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को बचाने के प्रयास के तहत चट्टानों को तोड़ने के लिए बृहस्पतिवार को विस्फोट किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.